14 सितंबर 2012

मैं रोऊँ और तुम करीब न हो


Every person deserves a life partner .Who calls them with sweet names like,BABY, Princess ...shona, angel.
♥♥♥♥
KISSES without reasons - Holds them like never wants to let them go . Doesnt cheat or lie, Wipes their tears when they cries .Doesn't make them jealous of other couples instead make the world jealous of them .sum1 who isn't scared to let their friends know how they really feels about their partner..n reminds each other how much they r in LOVE ♥ By Piyuesh
♥♥♥♥
This flower is ball lily.It blooms once a year.I am proud it that this year after waiting a year it has bloomed in my garden. I want to share

my happiness with all the viewers of Green Yatra along with my lovely grand daughter ( Bulbul ) who is the only child in my family, bloomed after26 years .
♥♥♥♥
हमीरपुर जिले के बदनपुर गांव की फूलमती बुंदेलखंड की धरती पर वह कर रही हैं । जिसे देखकर पुरुष भी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं । इतनी पढ़ी लिखी तो हैं नहीं कि - पायलट बन सकें । लेकिन ऊपर वाले ने बाजुओं में वो ताकत जरूर दी है कि अपने पौरुष से सम्मान पूर्वक परिवार का पालन पोषण कर सकें । पति नशे बाज व अकर्मण्य निकला । तो वह प्रतिदिन हमीरपुर से बदनपुर के बीच रिक्शा चलाकर सवारियां ढोती हैं । सलाम " माँ भारती की इस माता " को जो मेहनत करके पैसा कमा रही है ।
। जय हिन्द । जय जय माँ भारती । वन्दे मातरम ।
♥♥♥♥

विदेशों में लोगों की जिंदगी तबाह करने के बाद अब वालमार्ट जैसी कम्पनियां भारत आ रही हैं । धन्य है - कांग्रेस सरकार । जो हमें एक दिन भी ऐसा मौका नहीं देती कि - हम कोई पोस्ट न डालें । कांग्रेस को वोट देने वाले व्यापारियों और किसी भी व्यापार से जुड़े हुए लोग कहीं जाकर डूब मरो । 
♥♥♥♥
कोयला घोटाले से बड़ा घोटाला । अब सामने आया - लौह अयस्क खानों का घोटाला ।  ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । ये बिकाऊ मीडिया नहीं बता रही है ।
♥♥♥♥
बेटी बोली -
मुझे इतना प्यार न दो बाबा । कल जाने मुझे नसीब न हो ।
ये जो माथा चूमा करते हो । कल इस पर शिकन अजीव न हो ।

मैं जब भी रोती हूँ बाबा । तुम आँसू पोंछा करते हो ।
मुझे इतनी दूर न छोङ आना ।  मैं रोऊँ और तुम करीब न हो ।
मेरे नाज उठाते हो बाबा । मुझे लाङ लङाते हो बाबा ।
मेरी छोटी छोटी ख्वाहिश पर । तुम जान लुटाते हो बाबा ।
कल ऐसा हो इक नगरी में । मैं तनहा तुमको याद करूँ ।
और रो रो के फ़रियाद करूँ । हे भगवान ! मेरे बाबा सा ।
कोई प्यार जताने वाला हो । मेरे नाज उठाने वाला हो ।
मुझे तुम छुपा कर रखोगे । दुनियाँ की जालिम नजरों से ।
पिता बोला -  हरदम ऐसा कब हो पाया है ।
जो सोच रही हो लाडो तुम । वो सब तो बस एक माया है ।
कोई बाप अपनी बेटी को । कब जाने से रोक पाया है । 
सच कहते हैं दुनियाँ वाले । बेटी तो धन पराया है । 
घर घर की यही कहानी है । दुनियाँ की रीत पुरानी है । 

हर बाप निभाता आया है । तेरे बाप को भी निभानी है ।
♥♥♥♥
लो आज मिल गई wal mart को मंजूरी ! Multi brand Retail MEIN 100% F.D.i की बात तो बाद में । लेकिन किसी ने सोचा Single Brand Retail में जो पुरा 100% FDI कर दिया । उससे भारत को क्या नुक़सान हुआ ? एक उदाहरण देकर समझाता हूँ । इस बिल से पहले कोई विदेशी कंपनी । भारत की किसी कंपनी से tie UP किये बिना भारत में अपना store नहीं खोल सकती थी । 
ARVIND MILL नाम की भारतीय कंपनी है । विदेशी कंपनी LEE & WRANGLER के साथ उसका समझौता था । ARVIND ने manufacturing rights के लिये tie up था । इसलिये ARVIND उसको jeans बनाकर देती थी ।

आप बेशक tag पढ़ लेना ( manufactured by arvind ) लिखा होगा ।
लेकिन इस बिल के पास होने के बाद विदेशी कंपनी LEE & WRANGLER खुद अपने देश से कपड़े बनाकर लायेगी । और यहाँ बेचेगी । Arivnd MILL का unit बंद । वहाँ काम करने वाले बेरोजगार ।
♥♥♥♥
किसान का गधा - एक दिन एक किसान का गधा कुएँ में गिर गया । वह गधा घंटों ज़ोर ज़ोर से रोता रहा । और किसान सुनता रहा । और विचार करता रहा कि - उसे क्या करना चाहिये । और क्या नहीं ? अंततः उसने निर्णय लिया कि - चूंकि गधा काफी बूढा हो चूका था । अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था । और इसलिये उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिये ।
किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया । सभी ने एक एक फावड़ा पकड़ा । और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी । जैसे ही गधे की समझ में आया कि - यह क्या हो रहा है ? वह और ज़ोर ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा । और फिर..अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया । 

सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे । तभी किसान ने कुएँ में झाँका । तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया । अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह गधा एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था । वह हिल हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था । और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था ।
जैसे जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते । वैसे वैसे वह हिल हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता । और एक सीढी ऊपर चढ़ आता । जल्दी ही वह गधा कुएँ के किनारे पर पहुंच गया । और फिर कूदकर बाहर भाग गया ।
जीवन में सदा आगे बढ़ने के लिए नकारात्मक विचारों को उनके विपरीत सकारात्मक विचारों से विस्थापित 

करते रहना पड़ता है । और जो आलोचनाओं से विचलित न होकर । बल्कि उन्हें उपयोग में लाता है । वही अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है ।
♥♥♥♥
If you really want the good of others, the whole universe may stand against you and cannot hurt you. It must crumble before your power of the Lord Himself in you if you are sincere and really unselfish -Swami Vivekananda
♥♥♥♥
The beauty of a woman, isn't in the clothes she wears, The figure that she

carries, or the way she combs her hair… The beauty of a woman, must be seen from in her eyes, Because that's the doorway to her heart, the place where love resides… The beauty of a woman, isn't in a facial mole, but true beauty in a woman, is reflected by her soul... It's the caring that she cares to give, the passion that she shows… And the beauty of a woman, with passing years, only grows 

कोई टिप्पणी नहीं: