The story behind this picture - For the past 6 years, a German shepherd called Capitán has slept next to the grave of his owner every night at 6pm. His owner, Miguel Guzmán died in 2006. Capitán, the dog, disappeared while the family attended the fueral services. A week later reatives of Guzmán were visiting the cemetery when they were astounded to find the dog next to the owner's grave. The cemetery director says that the dog comes around each night at 6pm, and has done so for the past 6 years !
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
Remember to be respectful of others when you are on the internet. Whether you are writing an email
or chatting online or writing on someone's Facebook or My Space page, remember to be kind, as you would if you were speaking to them in person - Be Polite Online
ॐॐॐॐॐॐॐ
Srimad Bhagwad Gita Simplified - Why do you worry without cause ? Whom do you fear without reason ? Who can kill you ? The soul is neither born, nor does it die.
Whatever happened, happened for the good . whatever is happening, is happening for the good .whatever will happen, will also happen for the good only. You need not have any regrets for the past. You need not worry for the future .
The present is happening..What did you lose that you cry about ? What did you bring with you, which you think you have lost ? What did you produce, which you think got destroyed ? You did not bring anything, whatever you have, you received from here. Whatever you have given, you have given only here.
Whatever you took, you took from God. Whatever you gave, you gave to Him.
You came empty handed, you will leave empty handed. What is yours today, belonged to someone else yesterday, and will belong to someone else the day after tomorrow. You are mistakenly e
njoying the thought that this is yours. It is this false happiness that is the cause of your sorrows. Change is the law of the universe. What you think of as death,is indeed life. In one instance you can be a millionaire, and in the other instance you can be steeped in poverty.
Yours and mine, big & small erase these ideas from your mind.Then everything is yours and you
belong to everyone.This body is not yours,neither are you of the body.The body is made of fire, water, air, earth andether, and will disappear into these elements.
But the soul is permanent - so who are you ? Dedicate your being to God.
He is the one to be ultimately relied upon. Those who know of his support are foreverfree from fear, worry and sorrow. Whatever you do, do it as a dedication to God. This will bring you the tremendous experience of joy and life-freedom forever.
पार्थ ! तुम व्यर्थ चिंता क्यों करते हो ? तुम बिन कारण से क्यों डरते हो ? कौन तुम्हें मार सकता है ? आत्मा ना पैदा होती है । और ना मरती है । जो कुछ भी हुआ । अच्छे के लिये हुआ ।
जो कुछ हो रहा है । अच्छे के लिये हो रहा है । जो भी होगा । केवल अच्छे के लिये । इसके अलावा कुछ नहीं होगा । तुम अतीत के लिए कोई पछतावा मत करो । तुम्हे भविष्य के लिए चिंता करने की भी जरूरत नहीं ।
वर्तमान चल रहा है । तुमने क्या खोया । जिसके लिए तुम रो रहे हो ? तुम क्या अपने साथ लाये थे । जो तुमको लगता है कि - तुमने खो दिया है ? तुमने क्या बनाया है कि - तुमको लगता है कि मिटा । कौन तबाह ? तुम कुछ भी । तुम जो भी हो । वो आपको यहाँ से प्राप्त हुआ है । आप साथ नहीं लाये । आपको जो भी दिया है । आप केवल यहाँ देखते है ।
आपने जो भी ले लिया । भगवान से लिया । जो भी तुम्हें दिया । तुम्हें उसने दिया । खाली हाथ आये । और खाली हाथ चले । जो आज तुम्हारा है । कल और किसी का था । परसों किसी और का होगा । इसलिये जो कुछ भी तुम करते हो । उसे भगवान के अर्पण करते चलो ।
तुम गलत सोचते हो कि - ये सब तुम्हारा है । जिसका तुम आनंद ले रहे हो । यह झूठी खुशी है जो कि अपने
दुख का कारण है । परिवर्तन बृह्मांड का नियम है । जो तुम्हें मृत्यु लगती है । वास्तव में वही जीवन है ।
1 पल में तुम 1 धनवान हो सकते हो । और अन्य उदाहरण में तुम गरीबी में डूब सकते हो ।
तेरा और मेरा । इन छोटी छोटी बातों को अपने दिमाग से मिटा दो । फिर सब कुछ तुम्हारा है । और तुम सबके । न यह शरीर तुम्हारा है ।और न तुम शरीर के । यह - पृथ्वी । आकाश । जल । वायु । और अग्नि से बना है । और अंत में इन्ही तत्वों में यह गायब हो जाएगा । लेकिन आत्मा स्थायी है - तो तुम कौन हो ? अपने आपको परमेश्वर को समर्पित करते चलो । वह पर अंततः होना एक है । जहाँ लोग - भय । चिंता और दुख से हमेशा के लिए मुक्त हैं । तुम जो भी करो । वह भगवान के लिए 1 समर्पण के रूप में करो । यह तुमको अपार ख़ुशी और मोह माया से बंधन से मुक्त जीवन देगा ।
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
FOODS FOR THYROID HEALTH - Foods like seaweeds, coconut, spirulina ,codliver oil and
various types of seafood, and foods that are grown in iodine-rich soil are useful for maintaining a fair level of iodine in the body. This ensures that iodine is available for extraction from the blood, stomach lining and the salivary glands whenever the need arises
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
भगवान को भोग लगाने से पहले - क्या आप ऐसी मिठाई भगवान को अर्पण करोगे । जो शाकाहारी न हो । श्रीकृष्ण हर गौ को अपनी माता समझते थे । अपना बच्चा समझते थे । गौ में 33 कोटि देवता निवास करते हैं । जहाँ भगवान का निवास हो । ऐसी गौ माता । बैल । बछड़ा । इनकी आंत का प्रयोग करके ये चाँदी का
वर्क बनता है । क्या हम हमारे ही बच्चो की माँ की आंत के प्रयोग से बना कोई भी मिष्ठान खा सकते है ? तो हमारे भगवान कैसे खायें ? क्या चांदी के वर्क वाली मिठाई ही स्वादिष्ट होती है ? अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं । तो कृपया ऐसी मिठाई को त्यागे । जिस पर चांदी का वर्क लिपटा है । अगर आप शाकाहारी हैं । तो अपने भगवान को भी रहने दें । कुछ लोग होते हैं । जो चांदी के वर्क की मिठाई को अपना HIGH STATUS समझते हैं । पर ये गलत है । कोई भी मिठाई चांदी वर्क लगाने से उच्च नहीं होती । मिठाई अगर शुद्ध हो । तो वो उच्च प्रति की मानी जाती है ।
और भगवान भी उसी को स्वीकार करते हैं । शाकाहार 1 उत्तम आहार है ।
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
J
ust as God created the sun the earth the moon the electricity the atmosphere in the previous cycles . so has He done in the present and so will He do in the future - RIG VEDA 10: 190
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
दोस्तो ! याद रखना क्रांतिकारी मंगल पांडे को । जिसने आजादी की पहली गोली गौ माता की रक्षा के लिए चलाई थी । और अंग्रेज़ मेजर हयूसन को उड़ा दिया था । और फिर उनको फांसी हुई । हमारे क्रांतिवीर गौ माता के रक्षा के लिए फांसी पर चढ़े हैं । और आप गौ माता की रक्षा के लिए इस विदेशी कंपनी nestle से
समान खरीदना बंद नहीं कर सकते ? याद रखो । ये वही विदेशी कंपनी nestle है । जो अपनी चाकलेट kitkat मे गाय के बछड़े के
मांस का रस मिलती है । मैगी खाने वालों को चेतावनी - गाय का मांस बेचने वाली इस कंपनी की मैगी खाना छोड़ दो । नहीं तो खुद को हिन्दू कहना छोड़ दो । और पूरे ही मुल्ला बन जाओ । अगर हम maggi खरीदते हैं । और ये तर्क देते हैं कि - ये शाकाहारी है । non veg वाली नहीं । तो ये न भूलें कि इसमें भी हमारा ही भुगतान किया गया धन काम लिया गया है ।
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
कभी कभी हमारे जीवन में संघर्ष ही वो चीज होती है । जिसकी हमें सचमुच आवश्यकता होती है । यदि हम बिना किसी struggle के सब कुछ पाने लगे । तो हम भी 1 अपंग के सामान हो जायेंगे । बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी उतने मजबूत नहीं बन
सकते । जितना हमारी क्षमता है । इसलिए जीवन में आने वाले कठिन पलों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखिये । वो आपको कुछ ऐसा सिखा जायंगे । जो आपकी ज़िन्दगी की उड़ान को possible बना पायेंगे ।
1 बार 1 आदमी को अपने garden में टहलते हुए किसी टहनी से लटकता हुआ 1 तितली का कोकून दिखाई पड़ा । अब हर रोज़ वो आदमी उसे देखने लगा । और 1 दिन उसने notice किया कि - उस कोकून में 1 छोटा सा छेद बन गया है । उस दिन वो वहीं बैठ गया । और घंटो उसे देखता रहा । उसने देखा कि - तितली उस खोल से बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही है । पर बहुत देर तक प्रयास करने के बाद भी वो उस छेद से नहीं निकल पायी । और फिर वो बिलकुल शांत हो गयी । मानो उसने हार मान ली हो ।
इसलिए उस आदमी ने निश्चय किया कि - वो उस तितली की मदद करेगा । उसने 1 कैंची उठायी । और
कोकून की opening को इतना बड़ा कर दिया कि - वो तितली आसानी से बाहर निकल सके । और यही हुआ । तितली बिना किसी और संघर्ष के आसानी से बाहर निकल आई । पर उसका शरीर सूजा हुआ था । और पंख सूखे हुए थे ।
वो आदमी तितली को ये सोच कर देखता रहा कि - वो किसी भी वक़्त अपने पंख फैला कर उड़ने लगेगी । पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ । इसके उलट बेचारी तितली कभी उड़ ही नहीं पाई । और उसे अपनी बाकी की ज़िन्दगी इधर उधर घिसटते हुए बितानी पड़ी ।
वो आदमी अपनी दया और जल्दबाजी में ये नहीं समझ पाया कि - दरअसल कोकून से निकलने की प्रक्रिया को प्रकृति ने इतना कठिन इसलिए बनाया है । ताकि ऐसा करने से तितली के शरीर में मौजूद तरल उसके पंखों में पहुँच सकें । और वो छेद से बाहर निकलते ही उड़ सके ।
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
success is not the key to happiness but happiness is the key to success
प्रसन्न रहना ही सफल जीवन का राज़ है । ईश्वर ने मनुष्य को बहुत सारी खूबियाँ और अच्छाईयां दी हैं । मनुष्य वो प्राणी है । जिसके अन्दर सोचने समझने की अपार क्षमता है । जो जीवन को बस यूँ ही जीना या व्यर्थ करना नहीं चाहता । हर व्यक्ति के अन्दर 1 बहुत ही प्रबल इच्छा होती है - सफल होने की । कुछ कर
दिखाने की । और अपनी 1 पहचान पाने की । कुछ लोग अपनी इस इच्छा को दिन पर दिन बढ़ाते हैं । और
कुछ लोग समाज या परिश्रम के डर से इसे दबा देते हैं । पर अपने आपसे पूछ कर देखिये कि - कौन ऐसा जीवन जीना नहीं चाहता । जिसमे लोग आपसे प्रेम करें । और आपको पहचानें । सफलता के कई सारे कारण होते हैं । जैसे - दृण निश्चय । मेहनत करना । सपने देखना । और उन्हें पूर्ण करने की दिशा में कार्य करना । सच्चाई । ईमानदारी । जोखिम उठाने की क्षमता इत्यादि ।
पर सफलता का 1 ऐसा कारक भी है । जिसे हम अक्सर नज़रंदाज़ कर देते हैं । और वो है - स्वयं से प्रेम करना । अपने आपसे प्रेम करना । और अपना आदर करना । सफल व्यक्तियों का 1 बहुत ही प्रबल गुण होता है ।
कभी आराम से बैठ कर सोचिये - आप सबसे अधिक किससे प्रेम करते हैं ? whom do you love most ? ये बात अगर आप किसी से पूछें । तो आम तौर पर जवाब आयेगा my parents my children my spouse etc etc जितने लोग । उतने जवाब । अगर आप गहराई से सोचें । तो इस प्रश्न का आपको 1 ऐसा उत्तर मिलेगा । जिसे आप मुश्किल से ही accept कर पायेंगे । और वो जवाब है - अपने
आपसे । जी हाँ ! इस दुनिया में सबसे अधिक प्रेम आप स्वयं से ही करते हैं । अगर देखा जाये । तो हर छोटे से छोटा औए बड़े से बड़ा काम
हम अपनी ख़ुशी के लिए ही तो करते है ? चाहे वो विवाह के बंधन में बंधना हो । कोई नौकरी करना हो । माँ बनना हो । किसी की मदद करना हो । किसी को दुखी करना हो । कुछ भी । हाँ ! अंतर सिर्फ ख़ुशी पाने के स्रोत में होता है । कुछ को दूसरों को ख़ुशी देकर सुख मिलता है । और कुछ को दूसरों के कष्ट से । महात्मा गाँधी । मदर टेरेसा । और दुनिया के कई समाज सुधारक । क्या इन्होनें अपनी ख़ुशी के बारे में नहीं सोचा ? निःसंदेह सोचा । ये वे लोग थे । जिन्हें दूसरों को प्रसन्न देख कर ख़ुशी मिलती थी । कुछ लोग स्वयं से प्रेम करने को अनुचित समझते हैं । क्योंकि लोगों के मन में अक्सर ये धारणा रहती है कि - जो व्यक्ति स्वयं से प्रेम करता है । वो selfish होता है । और दूसरों से प्रेम कर ही नहीं सकता । तो इसका उत्तर ये है कि - अपने आपसे प्रेम करना कभी ग़लत हो
ही नहीं सकता । क्योंकि जो व्यक्ति अपने आपसे प्रेम नहीं करता । वो किसी और से सच्चा प्रेम कर ही नहीं सकता । जो अपने आपसे संतुष्ट नहीं । वो किसी और को संतुष्ट कैसे रख सकता है ?
unless you fill yourself up first you will have nothing to give to anybody
अपने आपसे प्रेम करने का अर्थ है - स्वयं को निखारना । अपने अन्दर की अच्छाईयों को खोजना । अपने लिए सम्मान प्राप्त करना । अपना self statement positive रखना । अपने आपको प्रेरित करते रहना । और अपने साथ हुई हर अच्छी बुरी घटना की जिम्मेदारी खुद पर लेना । ये हमेशा याद रखिये कि - आप दूसरों को प्रेम और सम्मान तभी बाँट पाएंगे । जब आपके पास वो वस्तु प्रचुर मात्र में
होगी ।.स्वयं से प्रेम करना उतना ही स्वाभाविक है । जिंतना कि सांस लेना । Bible में कहा भी गया है कि - हमें दूसरों से भी उतना ही प्रेम करना चाहिये । जितना हम स्वयं से करते हैं । परन्तु कभी कभी हम अपने आपसे प्रेम करना भूल जाते
हैं । मशहूर psychologist Sigmund Freud ने मनुष्य के अन्दर 2 प्रकार की instinct का ज़िक्र किया है - 1 constructive 2 distructive. कुछ लोग अपनी भावनाओं का प्रदर्शन constructive तरीके से करते हैं । उन लोगों को अच्छे कार्य करके प्रसन्नता मिलती है । और कुछ लोगों को विनाश करके और दूसरों को तकलीफ पहुंचा कर । अगर आप कोई भी distructive कार्य कर रहे हैं । अपने आपको उदास बनाये हुए हैं । और अपने जीवन से निराश हैं । तो आप स्वयं से प्रेम नहीं करते । जो व्यक्ति अपने आपसे प्रेम नहीं करता । वो दूसरों को तो प्रेम दे ही नहीं सकता । क्योंकि किसी भी भाव को जब तक आप अपने ऊपर अजमा कर नहीं देखेंगे । उसका स्वाद खुद नहीं चखेंगे । तब तक दूसरों के सामने उसे बेहतर बना कर कैसे पेश करेंगे । स्वयं से प्रेम करने का अर्थ " मैं " से नहीं है
। बल्कि इसका अर्थ है । अपनी अच्छाइयों को पहचान कर उसे बाहर निकालना । और सही अर्थ में अपने आपको grow करना । मनो चिकित्सा में भी अपने जीवन से निराश और depressed patients के उपचार के लिए उन्हें अपने जीवन का उद्देश्य ढूँढ़ने के लिए । अर्थ हीनता को दूर करने के लिए कहा जाता है । ज़रा सोचिये कि - वो कौन सी मनःस्थिति होती होगी । जिसमें मनुष्य आत्म हत्या करने की ठान लेता है ? ऐसी स्थिति केवल और केवल तभी उत्पन्न होती है । जब मनुष्य का स्वयं से
कोई लगाव नहीं रह जाता । वह किसी वजह से अपने आपसे घृणा करने लगता है । और अपने आपको दंड देता है । तो सोचिये कि - अपने आपसे प्रेम करना कितना ज़रूरी है । क्योंकि जिस दिन आप स्वयं से प्रेम करना छोड़ देंगे । उस दिन आपके जीवन का अस्तित्व भी नहीं रहेगा । क्योंकि it is impossible that one should love god but not love oneself क्योंकि अपने जीवन की शुरुआत भी आपसे ही है । और अंत भी आपसे । इसलिए ईश्वर से हमेशा प्रार्थना करनी चाहिए कि - वो हमें ऐसे कार्य करने की शक्ति दे । जिससे हम स्वयं का आदर कर पाएं । कहा भी गया है कि - हमको मन की शक्ति देना । मन विजय करें । दूसरों के जय से पहले । खुद को जय करें ।
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
कुछ कड़वा बोलने से पहले याद रखें - भला बुरा कहने के बाद कुछ भी करके अपने शब्द वापस नहीं लिए जा सकते । हाँ ! आप उस व्यक्ति से जाकर क्षमा ज़रूर मांग सकते हैं । और मांगनी भी चाहिए । पर human
nature कुछ ऐसा होता है कि - कुछ भी कर लीजिये । इंसान कहीं ना कहीं hurt हो ही जाता है । जब आप
किसी को बुरा कहते हैं । तो वह उसे कष्ट पहुँचाने के लिए होता है । पर बाद में वो आप ही को अधिक कष्ट देता है । खुद को कष्ट देने से क्या लाभ ? इससे अच्छा तो है कि - चुप रहा जाये ।
1 बार 1 किसान ने अपने पडोसी को भला बुरा कह दिया । पर जब बाद में उसे अपनी गलती का एहसास हुआ । तो वह 1 संत के पास गया । उसने संत से अपने शब्द वापस लेने का उपाय पूछा ।
संत ने किसान से कहा - तुम खूब सारे पंख इकठ्ठा कर लो । और उन्हें शहर के बीचो बीच जाकर रख दो । किसान ने ऐसा ही किया । और फिर संत के पास पहुँच गया ।
तब संत ने कहा - अब जाओ । और उन पंखों को इकठ्ठा करके वापस ले आओ ।
किसान वापस गया । पर तब तक सारे पंख हवा से इधर उधर उड़ चुके थे । और किसान खाली हाथ संत के पास पहुँचा । तब संत ने उससे कहा - ठीक ऐसा ही तुम्हारे द्वारा कहे गए शब्दों के साथ होता है । तुम आसानी से इन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो । पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते । इस कहानी से क्या सीख मिलती है ?
ॐॐॐॐॐॐॐॐ
New version of - हर 1 फ़्रेंड जरूरी होता है ।
चाय को जैसे गरम पीना होता है । वैसे हर 1 फ़्रेंड कमीना होता है ।
कोई साला madam से शिकायत लगाये । कोई साला homework की notebook चुराये ।
कोई जो तुम्हारा lunch खा जाये । कोई जो gf / bf के सामने बैंड बजाये ।
जैसे हर 1 नाग जहरीला होता है । वैसे हर 1 फ़्रेंड कमीना होता है ।
What say Guys - रिश्ता वही । सोच नयी । Dedicated to all my Stupid N Craziest Frnds..
Piyuesh
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
It is not the question of whose mistake it is in a relationship; it is a question of whose life ! You cannot get your life right by convincing the world that it is wrong . You can neither get your life
right by blaming others . It does not matter who is right or who is wrong . What really matters is that you got to get your life right . So YouTurn instead of expecting the world to turn . Instead of accepting yourself as you are and expecting the world to change, accept the world as it is and you start changing; atleast change your approach towards the world . Let life be beautiful " because of the world " Also let life be beautiful " inspite of the world - Spirited Butterfly