04 सितंबर 2013

चूना लगाना गैरकानूनी है

क्या आपको पता है ? सीमेंट की अधिकतम जिन्दगी सिर्फ 100 साल है ? और कुछ वैज्ञानिकों का कहना है । अगर क्रेक्स को आधार बनाया जाये । तो सीमेन्ट की जिन्दगी 5 साल भी नही है । भारत के सारे पुराने किले चूने से बने हैं । और चूने की न्यूनतम जिन्दगी 500 साल है । और अधिकतम जिन्दगी 2000 से 2500 साल । चूना और सीमेन्ट की raw मटेरिअल एक ही है । आज से 150 साल पहले तक भारत के ज्यादातर घर चूने से बनते थे । नहीं तो मिटटी से । लेकिन पिछले हजारों साल में चूना बनाने की जो तकनीक विकसित हुई । अंग्रेजो ने उसे ban किया । और एक कानून बना दिया गया कि चूने का काम करना गैरकानूनी है । और सीमेन्ट से घर बनाना क़ानूनी है । कारण अंग्रेजों को अपने देश का सीमेन्ट बिकवाना था । और चूने की इंडस्ट्री को ख़त्म करना था । भारत में पहले चूना बनाने के छोटे छोटे केंद्र होते थे । लगभग हर गाँव में एक । सीमेन्ट बनाने की जो तकनीक है । वो इतना जटिल है कि कोई गाँव में नहीं बना सकता । इसके लिए बहुत energy चाहिए । पर चूना बनाने के लिए कुछ नहीं चाहिए । सीमेन्ट बनाने के लिए बिजली चाहिए । बिजली के लिए कोयला निकलना है । कोयले के साथ पानी भी चाहिए । पानी हमको खेती और पीने के लिए चाहिए । लेकिन वो कहते हैं - पहले बिजली के लिए चाहिए । पानी इकठ्ठा करने के लिए नदी में बांध देना चाहिए । और बांध टूट जाये । तो बाढ ही बाढ । इससे अच्छा तो भारत की तकनीक है । जिसमें lime stone  दूध और एक बैल चाहिए बस ।
http://www.youtube.com/watch?v=f0jRLlQvCBk

कोई टिप्पणी नहीं: