06 अप्रैल 2011

क्या तुम्हारे भगवान को अपनी पत्नी की पवित्रता पर विश्वास नहीं था ?

राजीव कुमार जी । हमारा नमस्कार स्वीकार करें । हम प्रसाद सेतिया हैं । अब तो आपसे जान पहचान हो ही चुकी है । हम २ बात पूछ्ना चाहते हैं । असल में हम ये बात आपका कोई टेस्ट लेने के लिये नही पूछ रहे ।  मैं अब सीधा बात पर ही आता हूँ ।

कुछ समय पहले की बात है । मेरे जीजाजी का किसी से झगडा हो गया । जिससे झगडा हुआ । वो आदमी ईसाई धर्म का था । ( हिन्दू से ईसाई में परिवर्तित हुआ था ) हम दिल्ली गये । अपने घर के किसी काम से । वहाँ मेरे जीजाजी ने झगडा कर लिया । मैं जानता हूँ कि कैसे मैंने अपने हाथ जोडकर मामला शान्त किया ।

राजीव जी ! वहाँ बात ये हुई कि जीजाजी ने उस आदमी को ( थोडी सी जान पहचान हो जाने के बाद ) पूछ लिया कि - भाई तुम हिन्दू से ईसाई क्यों बन गये ? तुम तो जाति के भी खत्री हो ) तो इतना सुनते ही वो आदमी भडक गया । और लगा हिन्दू धर्म मे कमी निकालने । उसने २ प्रशन जीजाजी से किये । जिनका उत्तर न तो जीजाजी के पास था । और न मेरे पास । उल्टा जीजाजी ने भी ईसामसीह के बारे में कुछ बोल दिया । उसके बाद तो बात बिलकुल झगङे पर आ गयी । लेकिन मैंने बीच में पडकर मामला शान्त किया । और जीजाजी से भी कहा कि आप फ़ालतू के लफ़्डो में न पडा करो ।

लेकिन मैंने बाद में सोचा कि उस आदमी ने जो २ सवाल किये । क्या उनके जवाब है हमारे पास ? क्योंकि जीजाजी ने जो बात बोली कि " कुंवारी औरत के बच्चा कैसे हो सकता है ? " इसका जवाब तो मुझे मिल गया था । आपके १ थोडा पुराने लेख से । लेकिन उस आदमी ने जो २ सवाल किये । मैं उनके जवाब जानना चाहता हूँ । उसने कहा था कि " दुर्योधन बुरा था । तो युधिष्ठर कहाँ का धर्मात्मा था ? कौन आदमी अपनी पत्नी को जुए में लगाता है ? तुम साले जुए में पत्नी को दाव पर लगाने वाले चूतिये को धर्मात्मा बताते हो ? और कृष्ण अगर कोई अवतार थे । तो उसने युधिष्ठर का साथ क्यों दिया ??

राजीव जी फ़िर उस ईसाई ने दुसरा सवाल दाग दिया तोप की तरह । उसने कहा " अगर राम कोई अवतार था । तो उसने पत्नी की अग्निपरीक्षा क्यों ली ? और परीक्षा लेने के बाद भी उसे १ धोबी की बात सुनकर घर से निकाल दिया । क्या तुम्हारे भगवान को अपनी पत्नी की पवित्रता पर विश्वास नहीं था ? और बाद में लव कुश के बडे होने के बाद उनको बेटा भी मान लिया । उसके बाद क्या हुआ । किसी को कुछ पता नही । राम कब मरा ? कैसे मरा ? इसलिए ये सब किसी चूतिये का लिखा हुआ प्राचीन समय का कोई नावल से अधिक कुछ नही । जिसे तुम लोग पता नहीं क्या समझते हो ? )

अब राजीव कुमार जी । हमारी आपसे विनती है कि इन २ सवालों का जवाब शीघ्र लेख में छापे । और आगे से अगर कोई दूसरे धर्म का कोई आदमी अगर ऐसे उल्टे पुल्टे प्रश्न किसी हिन्दू से करे । तो उसके जवाब हमारे पास होने चाहिये । ( वो भी बिना झगडे के ) मुझे आपके उत्तर का शीघ्र इंतजार रहेगा प्रसाद कुमार सेतिया । कानपुर । ई मेल से ।

Q 1 उसने कहा था कि " दुर्योधन बुरा था । तो युधिष्ठर कहाँ का धर्मात्मा था ? कौन आदमी अपनी पत्नी को जुए में लगाता है ? तुम साले जुए में पत्नी को दाव पर लगाने वाले चूतिये को धर्मात्मा बताते हो ?

ANS - वैसे इसके गूढ रहस्यों में तो ये सब खेल विचित्र तरीके से चलता है । जिसमें पिछले संस्कारों की अहम भूमिका होती है । अब रावण को ही लो । अच्छे अच्छे इस बात को स्वीकार करते हैं कि वो उच्चस्तर का विद्वान तपस्वी ब्राह्मण आदि था । खुद श्रीराम भी उसकी इस महत्ता को स्वीकार करते हैं । लेकिन अति कामुकता । दूसरे का धन अपहरण करना । सज्जनों को नाजायाज सताना आदि उसमें दुर्गुण भी थे ।

एक कामुकता । प्रेस्टिज की हठधर्मिता के चलते उसका सर्वनाश हो गया । अब ऐसे आदमी को विद्वान अक्लमन्द कैसे कह सकते हैं ? लेकिन फ़िर भी कहा जाता है । दरअसल दुर्गुण उसके स्वभाव में शामिल थे । वो अपनी जिन्दगी कैसे जीता है ? यह उसकी खुद की इच्छा पर निर्भर है ।

इसी आधार पर पौराणिक इतिहास युधिष्ठर को धर्मात्मा होने के साथ साथ जुए की लत का दुर्गुणी भी बताते हैं । वे सिर्फ़ उसका यशोगान ही नहीं करते हैं । खुद युधिष्ठर और उसके भाई भी मानते थे कि युधिष्ठर में जुए का दुर्गुण है । लेकिन अन्य स्तरों पर बह वाकई धर्मात्मा थे ।

आजकल बिल क्लिन्टन और मोनिका का उदाहरण ले लो । एक दुर्गुण से ही तो थू थू हुयी । तो इसका ये मतलब नहीं हो जाता कि क्लिंटन में राष्ट्रपति वाले गुण नहीं थे ।
मैं खुद बीङी सिगरेट की स्मोकिंग और मेरे गुरुदेव लकङी की रगङा तम्बाकू खाते हैं । जबकि ये दुर्गुण माने जाते हैं । तो इससे हमारे ग्यान पर क्या असर है ?? साधु के मल से खुशबू आती है क्या ?
इसलिये मेरे भाई ! ग्यान । धर्म । स्वभाव । सामाजिक रहनी सहनी । परिवार । सोच आदि ये सब प्रत्येक व्यक्ति के अलग अलग होते हैं । एक अच्छा डाक्टर जो भयंकर शराबी भी हो । उसे क्या कहा जायेगा ?
1 अच्छा डाक्टर  2 एक नम्बर का बेबङा । ऐसा होता नहीं क्या ?  ऐसा भी होता है ।

अब बात ईसामसीह के ऊपर हुयी । निसंदेह ईसामसीह आत्मग्यानी सन्त थे । उनका बाइबिल दिव्य ग्यान था । लेकिन.. ? ईसामसीह की हिस्ट्री यदि आपको पता हो । तो एक वैश्या उनका ज्यादातर खर्च उठाती थी । उनसे प्रेम भी करती थी । यह भी कहा जाता है कि उनके एक बच्चा भी था आदि आदि । बहुत सारी विवादित बातें कही जाती हैं । और ये सब बातें मैं नहीं । ईसाईयों का ही एक बहुत बङा वर्ग कहता है । जिसकी मान्यता अलग विचारों की है । डिस्कवरी । बीबीसी आदि चैनलों पर अक्सर इस सम्बन्ध में बङी बङी सीरीज अक्सर प्रसारित होती रहती है । लगातार देखने पर किसी दिन देखने को मिल जायेंगी । इंटरनेट पर भी इस तरह की सामग्री निश्चित ही मिल जानी चाहिये ।

Q 2 और कृष्ण अगर कोई अवतार थे । तो उसने युधिष्ठर का साथ क्यों दिया ??

ANS - अब गोलोक के मालिक श्रीकृष्ण उस ईसाई के हिसाब से तो चलने से रहे ।.. हर व्यक्ति के दो या कुछ अधिक रूप उसकी खुद की सामर्थ्य अनुसार होते हैं । मान लीजिये । एक राजा है । और उसका पुत्र किसी अपराध में नामित हो गया । तो वो जब राजा की कुर्सी से बात करेगा । तो न्याय की ही करेगा । लेकिन घर आने पर वो एक आम बाप की तरह अपने पुत्र को बचाने की कोशिश करेगा । इसी तरह श्रीकृष्ण जो सोलह कलाओं के सम्पूर्ण ग्याता थे । उन्होंने राजनीति धर्मनीति कूटनीति फ़ूटनीति आदि सभी का अवसर के अनुसार प्रयोग किया । लेकिन इस प्रश्न के मुख्य भाव के अनुसार उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की भरपूर कोशिश करते हुये युद्ध को टालने की पूरी पूरी कोशिश की । जिसमें युधिष्ठर ने कभी उनकी बात नहीं गिरायी । और दुर्योधन ने कभी उनकी बात न मानी । न कोई महत्व दिया । ऐसी एक नहीं तमाम वजह थीं । जिसके चलते उन्होंने युधिष्ठर का साथ दिया ।
दूसरे..आखिर युधिष्ठर उनकी बुआ का लङका भी था । और जैसे आजकल देशों में युद्ध जैसी हालत हो जाने पर प्रधानमन्त्री आदि अपनी अक्ल और स्वार्थ से एक दूसरे का साथ देते थे । उस समय भी ऐसा ही था । कोई किसी की तरफ़ । कोई किसी की तरफ़ । आगे उनको भी तो ऐसी जरूरत आ सकती है । श्रीकृष्ण ने वैसे स्पष्ट कह दिया था कि एक तरफ़ वो । एक तरफ़ उनकी सेना । यानी उन्होंने दोनों का ही साथ दिया था । अब सयाने दुर्योधन ने ये सोचा कि कृष्ण तो अकेला है । और सेना बहुत है । उसने सेना ली । तो इसमें कृष्ण का क्या दोष ? टास भी उसी ने जीता था । मतलब फ़र्स्ट च्वाइस भी उसी की थी । वैसे उन्होंने नालायक दुर्योधन को समझाने की भी बहुत कोशिश की । पर नही माना । युधिष्ठर कम से कम मान तो जाता था ।

Q 3 राजीव जी फ़िर उस ईसाई ने दुसरा सवाल दाग दिया तोप की तरह । उसने कहा " अगर राम कोई अवतार था । तो उसने पत्नी की अग्निपरीक्षा क्यों ली ? और परीक्षा लेने के बाद भी उसे १ धोबी की बात सुनकर घर से निकाल दिया । क्या तुम्हारे भगवान को अपनी पत्नी की पवित्रता पर विश्वास नहीं था ? और बाद में लव कुश के बडे होने के बाद उनको बेटा भी मान लिया । उसके बाद क्या हुआ । किसी को कुछ पता नही । राम कब मरा ? कैसे मरा ?

ANS - वास्तव में तो ये सब दिव्य शक्तियों की धर्म  संस्थापना हेतु लीला होती है । उसने ऐसा क्यों किया । उसने वैसा क्यों किया । ये साधारण इंसान या मन बुद्धि से नहीं समझा जा सकता । सच्चाई ये थी कि असली सीता को रावण जैसा टुच्चा यदि छूने की कोशिश भी करता ।  तो उसी समय जलकर भस्म हो जाता । ये जलने का गणित भी इस तरह समझो । मान लो किसी भयानक ज्वालामुखी के लावे ( देवी सीता ) में एक तिनका ( रावण )


सीताहरण से पहले ही एक बार जब लक्ष्मण वन को गये हुये थे । तब राम ने सीता से कहा । अब मैं लीला करूँगा । अतः तुम ( योग ) अग्नि में स्थापित हो जाओ । और उस अग्नि से एक माया सीता बाहर आ गयी थी । राम तो खैर त्रिलोकी के राजा थे । कोई भी त्रिकालदर्शी योगी भी जानता है कि भविष्य में क्या होगा ? अतः रावण मरण । लंका विजय । असुर नाश । युद्ध समापन आदि के बाद एक नाटकीय तरीके से असली देवी सीता वापस आ गयीं । सोचने वाली बात है । सीताहरण नहीं होता । तो रामलीला कैसे  होती ?

 माया सीता भी सिर्फ़ 11 महीने लंका में रही थी । उसमें चार महीने चौमासे ( बरसात ) के आ गये । अब उन दिनों आज की तरह रेलगाङी और हवाई जहाज तो चलते नहीं थे । जो सब बन्दर सेना ( हा हा..मैं भी मजाक कर रहा हूँ । वे बन्दर नहीं थे । बल्कि वन प्रान्त और पर्वतीय क्षेत्र में निवास करने वाली वानर रिछ गृद्ध आदि जातियाँ थी । आजकल के आदिवासी क्षेत्रों की तरह उन दिनों भी पिछङे क्षेत्रों में जातियों के नाम पशु वर्ग आदि पर आधारित रख देते थे । ) और राम लक्ष्मण आदि उसमें बैठकर रावण पर धावा बोल देते ।

दो तीन महीने रावण सीता को अपनी महारानी बनाने के लिये फ़ुसलाता रहा । दूसरे उसे शाप लगा हुआ था कि किसी भी स्त्री को वो उसकी रजामन्दी के बिना छुयेगा । तो जलकर भस्म हो जायेगा ।..तो इधर सुग्रीव से सैटिंग बनी । तभी चौमासा आ गया । राम उसी सुग्रीव वाले ऋष्यमूक पर्वत पर ( दिखावे के लिये नकली सीता की याद में रोते ) योग में स्थित रहने लगे । उधर बाली के मरने बाद । क्योंकि सुग्रीव को बहुत दिनों से " औरत " से वंचित रहना पङा था । सो स्वाभाविक ही वो दे दनादन स्टायल में कोटा पूरा करने लगा । चौमासा गुजरते ही हनुमान जी ने सीता का पता लगा लिया था । अब आगे देखिये..पुल इतने दिनों में बना ।


...( इस प्रकार उन्होंने अधिक परिश्रम करके पहले ही दिन 56 कोस लम्बा पुल बना दिया । दूसरे दिन उन्होंने और भी अधिक फुर्ती दिखाई और 84 कोस लम्बा पुल बनाया । फिर अतुल परिश्रम से तीसरे दिन 92 कोस लम्बा सेतु बनाया । इस प्रकार निरन्तर परिश्रम करके उन्होंने 400 कोस लम्बा पुल बना डाला । अब नल-नील के प्रयत्नों से 40 कोस चौड़ा और 400 कोस लम्बा मजबूत पुल बन कर तैयार हो गया । )

 इसका मतलब पूरा पुल पाँच छह दिन में..आठ दिन मान लो भाई ।..अब रावण का हाजमा तो इसी बात पर खराब हो गया कि बन्दर पुल बना रहे हैं । वो भी समुद्र पर । खैर..कुछ दिनों.. रावण से ..अब भी सुधर जा भाई ..क्यों बेमौत मरना चाहता है । इस स्टायल में बात चली । नहीं माना । तो युद्ध छिङ गया । अब बताओ । रावण सीता से रोमांस करता कि उसे अपनी जान बचाने के लाले थे ? इसके बाद रावण भाई टैं ( मर ) हो गये । आगे की बात आप सब जानते ही हो ।

 उसके बाद क्या हुआ । किसी को कुछ पता नही । राम कब मरा ? कैसे मरा ? --

सब पता है भाई । पता क्यों नहीं है । आपको ( मतलब उनको ) नहीं पता । तो वाल्मीकि रामायण का उत्तरकांड पढ लो । राम ने सरयू नदी में स्वयँ का शरीरान्त योग विधि से किया । लक्ष्मण ने भी ऐसा ही किया । सीता प्रथ्वी में समा गयी । बाद में लव कुश और लव कुश के भी लङके नाती आदि उनके खानदानी कोई मथुरा कोई कौशलपुर कोई झुमरीतलैया आदि में राज्य करते रहे । यहाँ तक सीता  एक राजा के घर पुनर्जन्म होकर विद मैमोरी दुबारा राम लक्ष्मण से मिली । अब आप स्टेज वाली रामलीला के राम लक्ष्मण रावण शूर्पनखा आदि से ज्यादा जानने की कोशिश नहीं करोगे । तो भला आपको कैसा पता होगा ? उपन्यास ( हा हा हा ) का अगला भाग भी पढो भाई । बहुत पहले प्रकाशित हो चुका है ।

4 टिप्‍पणियां:

दिनेश ने कहा…

इस ब्रम्हाण्ड का केवल एक ईश्रर "ईसा मसीह"
उन्होने वो महान चमत्कार किये जो मनुष्योँ के परे थे, केवल परमेश्रर ही ऐसा कर सकते हैँ। जो मानव रुप मेँ ईसा मसीह हैँ।

bhagat ने कहा…

इसको बोलते हैं लिखना, पहलीबार ऐसा ब्लॉग पढ़ा, ये सवाल मेरे दिमाग में भी थे, एक सवाल का हल और बतादो भाई की जब भी भगवान् जन्म लेते हैं तो वे कर्म क्यों नहीं करते कर्म का मतलब नौकरी या बिज़नस.

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

@ Bhagat Singh Panthi
अभी काफ़ी लोगों के सवाल पहले से पेंडिंग हैं ।
समय मिलते ही आपका उत्तर भी दूँगा ।
धन्यवाद ।

Unknown ने कहा…


Q 3 राजीव जी फ़िर उस ईसाई ने दुसरा सवाल दाग दिया तोप की तरह । उसने कहा " अगर राम कोई अवतार था । तो उसने पत्नी की अग्निपरीक्षा क्यों ली ? और परीक्षा लेने के बाद भी उसे १ धोबी की बात सुनकर घर से निकाल दिया । क्या तुम्हारे भगवान को अपनी पत्नी की पवित्रता पर विश्वास नहीं था ? और बाद में लव कुश के बडे होने के बाद उनको बेटा भी मान लिया । उसके बाद क्या हुआ । किसी को कुछ पता नही । राम कब मरा ? कैसे मरा ?

ANS - वास्तव में तो ये सब दिव्य शक्तियों की धर्म संस्थापना हेतु लीला होती है । उसने ऐसा क्यों किया । उसने वैसा क्यों किया । ये साधारण इंसान या मन बुद्धि से नहीं समझा जा सकता । सच्चाई ये थी कि असली सीता को रावण जैसा टुच्चा यदि छूने की कोशिश भी करता । तो उसी समय जलकर भस्म हो जाता । ये जलने का गणित भी इस तरह समझो । मान लो किसी भयानक ज्वालामुखी के लावे ( देवी सीता ) में एक तिनका ( रावण )


सीताहरण से पहले ही एक बार जब लक्ष्मण वन को गये हुये थे । तब राम ने सीता से कहा । अब मैं लीला करूँगा । अतः तुम ( योग ) अग्नि में स्थापित हो जाओ । और उस अग्नि से एक माया सीता बाहर आ गयी थी । राम तो खैर त्रिलोकी के राजा थे । कोई भी त्रिकालदर्शी योगी भी जानता है कि भविष्य में क्या होगा ? अतः रावण मरण । लंका विजय । असुर नाश । युद्ध समापन आदि के बाद एक नाटकीय तरीके से असली देवी सीता वापस आ गयीं । सोचने वाली बात है । सीताहरण नहीं होता । तो रामलीला कैसे होती ?

माया सीता भी सिर्फ़ 11 महीने लंका में रही थी । उसमें चार महीने चौमासे ( बरसात ) के आ गये । अब उन दिनों आज की तरह रेलगाङी और हवाई जहाज तो चलते नहीं थे । जो सब बन्दर सेना ( हा हा..मैं भी मजाक कर रहा हूँ । वे बन्दर नहीं थे । बल्कि वन प्रान्त और पर्वतीय क्षेत्र में निवास करने वाली वानर रिछ गृद्ध आदि जातियाँ थी । आजकल के आदिवासी क्षेत्रों की तरह उन दिनों भी पिछङे क्षेत्रों में जातियों के नाम पशु वर्ग आदि पर आधारित रख देते थे । ) और राम लक्ष्मण आदि उसमें बैठकर रावण पर धावा बोल देते ।

दो तीन महीने रावण सीता को अपनी महारानी बनाने के लिये फ़ुसलाता रहा । दूसरे उसे शाप लगा हुआ था कि किसी भी स्त्री को वो उसकी रजामन्दी के बिना छुयेगा । तो जलकर भस्म हो जायेगा ।..तो इधर सुग्रीव से सैटिंग बनी । तभी चौमासा आ गया । राम उसी सुग्रीव वाले ऋष्यमूक पर्वत पर ( दिखावे के लिये नकली सीता की याद में रोते ) योग में स्थित रहने लगे । उधर बाली के मरने बाद । क्योंकि सुग्रीव को बहुत दिनों से " औरत " से वंचित रहना पङा था । सो स्वाभाविक ही वो दे दनादन स्टायल में कोटा पूरा करने लगा । चौमासा गुजरते ही हनुमान जी ने सीता का पता लगा लिया था । अब आगे देखिये..पुल इतने दिनों में बना ।


...( इस प्रकार उन्होंने अधिक परिश्रम करके पहले ही दिन 56 कोस लम्बा पुल बना दिया । दूसरे दिन उन्होंने और भी अधिक फुर्ती दिखाई और 84 कोस लम्बा पुल बनाया । फिर अतुल परिश्रम से तीसरे दिन 92 कोस लम्बा सेतु बनाया । इस प्रकार निरन्तर परिश्रम करके उन्होंने 400 कोस लम्बा पुल बना डाला । अब नल-नील के प्रयत्नों से 40 कोस चौड़ा और 400 कोस लम्बा मजबूत पुल बन कर तैयार हो गया । )

इसका मतलब पूरा पुल पाँच छह दिन में..आठ दिन मान लो भाई ।..अब रावण का हाजमा तो इसी बात पर खराब हो गया कि बन्दर पुल बना रहे हैं । वो भी समुद्र पर । खैर..कुछ दिनों.. रावण से ..अब भी सुधर जा भाई ..क्यों बेमौत मरना चाहता है । इस स्टायल में बात चली । नहीं माना । तो युद्ध छिङ गया । अब बताओ । रावण सीता से रोमांस करता कि उसे अपनी जान बचाने के लाले थे ? इसके बाद रावण भाई टैं ( मर ) हो गये । आगे की बात आप सब जानते ही हो ।

उसके बाद क्या हुआ । किसी को कुछ पता नही । राम कब मरा ? कैसे मरा ? --

सब पता है भाई । पता क्यों नहीं है । आपको ( मतलब उनको ) नहीं पता । तो वाल्मीकि रामायण का उत्तरकांड पढ लो । राम ने सरयू नदी में स्वयँ का शरीरान्त योग विधि से किया । लक्ष्मण ने भी ऐसा ही किया । सीता प्रथ्वी में समा गयी । बाद में लव कुश और लव कुश के भी लङके नाती आदि उनके खानदानी कोई मथुरा कोई कौशलपुर कोई झुमरीतलैया आदि में राज्य करते रहे । यहाँ तक सीता एक राजा के घर पुनर्जन्म होकर विद मैमोरी दुबारा राम लक्ष्मण से मिली । अब आप स्टेज वाली रामलीला के राम लक्ष्मण रावण शूर्पनखा आदि से ज्यादा जानने की कोशिश नहीं करोगे । तो भला आपको कैसा पता होगा ? उपन्यास ( हा हा हा ) का अगला भाग भी पढो भाई । बहुत पहले प्रकाशित हो चुका है ।
आप अपनी इस कही हुई बात को दुबारा पढ़ ले
उसके बाद मई सवाल करूंगा जिनका आ के पास कोई जवाव नहीं होगा
आप वादा करे जो मैं प्रशन करूंगा उसका आप जवाब जरूर अपने ब्लॉग पे परकाशित करोगे है आप में दम .......................?