01 अक्टूबर 2013

50 रूपये का एक बन्दर हमें बेचें

क्या हिन्दू लोगों को अब भी नहीं लगता है कि कांग्रेस हिन्दुओं के खिलाफ काम कर रही है ? कुछ बातें -
1 भारत के लोगों को गाय खाने के लिए कांग्रेस द्वारा कहना ।
2 कांग्रेस के लोगों द्वारा कत्लखाने जिसमें गायों को काटकर उसका मीट दूसरे देशो में भेजना ।
3 हिन्दुओं के आदर्श श्रीराम के द्वारा बनाए गए रामसेतु को तोड़ना ।
4 कांग्रेस के द्वारा हिन्दुओं को आतंकवादी कहना ।
5 कांग्रेस द्वारा मुसलमानों के लिए हज पे सब्सिडी । लेकिन हिन्दुओं के लिए नहीं । न अमरनाथ यात्रा में कुछ सुविधा । और न
ही दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दुओं का मेला कुम्भ में कुछ सुविधा । इसके अलावा हिन्दुओं से पैसा लेना । जैसे कि जज़िया लिया जा रहा हो ।

6 मुसलमानों के लिए एक तरफा हर साल लाखों करोड़ का देना । लेकिन हिन्दुओं के लिए एक रुपया भी नहीं देना । जो कि संविधान के भी खिलाफ है ।
मैं तो समझ गया हूँ कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी है । लेकिन क्या आप समझे हैं । अगर नहीं । तो कब समझेंगे ? HINDUTWA UNITES INDIA
*************
कहीं आप monkey business में तो नहीं लगे हैं ? 1 समय की बात है । 1 गाँव में 1 आदमी आया । और उसने गाँव वालों से कहा कि - वो बन्दर खरीदने आया है । और वो 1 बन्दर के 10 रुपये देगा । चूँकि गाँव में बहुत सारे बन्दर थे । इसलिए गाँव वाले तुरंत ही इस काम में लग गए । उस आदमी ने 10 रूपये की rate 

से 1000 बन्दर खरीद लिए । अब बंदरों की supply काफी घट गयी । और धीरे धीरे गाँव वालों ने बन्दर पकड़ने का प्रयास बंद कर दिया । ऐसा होने पर उस आदमी ने फिर घोषणा की कि अब वो 20 रूपये में 1 बन्दर खरीदेगा । ऐसा सुनते ही गाँव वाले फिर से बंदरों को पकड़ने में लग गए । बहुत जल्द बंदरों की संख्या इतनी घट गयी कि लोग ये काम छोड़ अपने खेती बाङी में लगने लगे । अब 1 बन्दर के लिए 25 रुपये दिए जाने लगे । पर उनकी तादाद इतनी कम हो चुकी थी कि पकड़ना तो दूर उन्हें देखने के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती थी । तब उस आदमी ने घोषणा की कि वो 1 बन्दर के 50 रूपये देगा । पर इस बार उसकी जगह बन्दर खरीदने का काम उसका assistant करेगा । क्योंकि उसे किसी ज़रूरी काम से कुछ

दिनों के लिए शहर जाना पद रहा है । उस आदमी की गैर मौजूदगी में assistant ने गाँव वालों से कहा कि वो पिंजड़े में बंद बंदरों को 35 रुपये में उससे खरीद लें । और जब उसका मालिक वापस आये । तो उसे 50 रुपये में बेंच दें । फिर क्या था । गाँव वाले ने अपनी जमा पूँजी बंदरों को खरीदने में लगा दी । और उसके बाद ना कभी वो आदमी दिखा । ना ही उसका assistant  बस चारों तरफ बन्दर ही बन्दर थे ।
दोस्तो ! कुछ ऐसा ही होता है । जब Speak Asia जैसी company अपना business फैलाती है । बिना ज्यादा मेहनत के जब पैसा आता दीखता है । तो अच्छे अच्छे लोगों की आँखें चौंधिया जाती हैं । और वो अपने तर्क संगत दिमाग की ना सुनकर लालच में फँस जाते हैं । जब Speak Aisa आई थी । तो मुझे भी कई लोगों ने इस join करने के लिए कहा था । पर मैंने join नहीं किया । क्योंकि मैं उनके business model से संतुष्ट नहीं हो पाया । और यकीन जानिये । ज्यादातर लोग संतुष्ट नहीं हो पाते । जब बहुत आसानी से पैसा आता दीखता है । तो कहीं ना कहीं आपके अन्दर से आवाज़ आती है कि कहीं कुछ गड़बड़ है । पर हम ये सोच के पैसे लगा देते हैं कि अगर company 6 महीने और नहीं भागी । तो भी मेरा पैसा निकल जायेगा । कई लोगों का पैसा निकल भी जाता है । पर जहाँ 1 आदमी को फायदा होता है । वहीँ 10 लोगों का नुकसान भी होता है । यानि यदि आप अपने लाभ के लिए किसी ऐसी company से जुड़ते हैं । तो आप कई लोगों का नुकसान भी कराते हैं । और अधिकतर नुकसान उठाने वाले लोग आपके करीबी होते हैं । इसलिए कभी भी ऐसे लुभावने वादों में मत आईये । आप पैसे तो गवाएंगे ही । साथ में रिश्तों में भी दरार पड़ जायेगी । तो अब जब कभी कोई आपसे बिना मेहनत के पैसा कमाने की बात करे । आप उसे इस Monkey Business की कहानी सुना दीजिये । और अपना पल्ला झाड लीजिये ।
https://www.facebook.com/pages/Just-Smile/382967401831584?ref=hl
*************
भिखमंगा हुआ अमेरिका..हा हा हा - अमेरिकी संसद में ओबामा सरकार का बजट फंस गया है । जिससे देश में शट डाउन शुरू हो गया है । रिपब्लिकन के विरोध के कारण अमेरिकी संसद से ओबामा का बजट पास नहीं हुआ

। 17 साल बाद अमेरिका में शट डाउन हो रहा है ।
अमेरिका में शट डाउन शुरू होते ही 8 लाख सरकारी कर्मचारी बिना वेतन घर बैठेंगे । शट डाउन के तहत कई सरकारी पार्क और म्यूजियम बंद किए जाएंगे । अमेरिका में शट डाउन तब होता है । जब सरकार के पास पैसे कम हो जाते हैं । सरकारी खर्चे घटाने के लिए शट डाउन होता है ।
US Economy will start collapsing after 2011: Sri Rajiv Dixit (2008)
www.youtube.com
Facebook video page : https://www.facebook.com/RajivDixitVideos
सनातनसपूत कट्टर हिंदू रामसेवक भारत
******************
यदि आप दक्षिण कोरिया की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं । तो आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में डाल दिया जायेगा । अगर आप ईरान की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं । तो आपको अनिश्चित काल तक हिरासत में ले लिया जायेगा । अगर आप अफ़गानिस्तान की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं । तो आपको देखते ही गोली मार दी जायेगी । यदि आप चीनी सीमा अवैध रूप से पार करते हैं । तो आपका अपहरण कर लिया जायेगा । और आप फिर कभी नहीं मिलोगे । यदि आप क्यूबा की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं । तो आपको एक राजनीतिक षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल दिया जायेगा । यदि आप ब्रिटिश बॉर्डर अवैध रूप से पार करते हैं । तो आपको गिरफ्तार किया जायेगा । मुकदमा चलेगा । जेल भेजा जायेगा । और अपने सजा पूरी करने के बाद निर्वासित । और यदि आप मुस्लिम हैं । और आप भारतीय सीमा को अवैध रूप से पार करते पाए गए । तो आपको मिलता है - 1 एक राशन कार्ड 2 एक पासपोर्ट 3 एक ड्राइवर का लाइसेंस 4 मतदाता पहचान कार्ड 5 क्रेडिट कार्ड 6 सरकार रियायती किराए पर आवास 7 ऋण एक घर खरीदने के लिए 8 मुफ्त शिक्षा 9 मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल 10 नई दिल्ली में एक लाबीस्ट 11 एक टेलीविजन चैनल 12 और विशेषज्ञ मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के 1 समूह के साथ धर्म निरपेक्षता की डफली बजाने का अधिकार 13 और बाकी आप जो कहें । हिन्दूओं को मारने की आजादी । बम फोङने की आजादी । हिन्दूऔं की माँ बहनों को.. ( यहाँ अपशब्द था । हालांकि आक्रोश भावना अनुसार वह ठीक भी था ).. की आजादी । और भी बहुत कुछ है । इस स्कीम में । जो आप आगे भी लिख सकते हैं । शर्ते लागू । सुविधाएं सिर्फ कांग्रेस शासन में " हो रहा भारत निर्माण " योजना के अंतर्गत ही लागू हो रही हैं । ऑफर को पूरा फायदा लें । जल्दी करें । अगले वर्ष से इस ऑफर को 1 नया मोड़ दिया जायेगा । जो इसका ठीक विपरीत किया जायेगा ? साभार कापी पेस्ट ।
********************
What if our religion was each other
If our practice was our life . If prayer, our words .
What if the temple was the Earth . If forests were our church .
If holy water - the rivers, lakes and ocean .
What if meditation was our relationships .
If the teacher was life . If wisdom was self-knowledge .
If love was the center of our being  ?
Josie Kramer
*****************
You're never alone. There is an unseen world with you that can see and hear you. They can assist if you're open to them and listen -  Monte Yoga
*****************
Sri Swami Satyasamudrananda .
https://twitter.com/swamiramatirtha
RAMA राम ( swami ramatirtha ) on Twitter
twitter.com
The real Atman is like the Sun , and the changeable elements are the three bodie...
*****************
गाँधी वध क्यों ? नाथूराम गोडसे ने गाँधी के वध करने के 150 कारण न्यायालय के समक्ष बताये थे । उन्होंने जज से आज्ञा प्राप्त कर ली थी कि वे अपने बयानों को पढ़कर सुनाना चाहते है । अतः उन्हें...नरेन्द्र सिसोदिया
http://www.youtube.com/watch?v=nTpOIgB_dVc

कोई टिप्पणी नहीं: