03 अक्टूबर 2013

ज़िंदगी का 1 ही मकसद - लड़की पटाओ

रिपोर्टर - मोदी जी ! आपको कौन सा फल पसंद है ? मोदी - एप्पल । रिपोर्टर - ब्रेकिंग न्यूज़ । मोदी जी को आम अमरुद और केले पसंद नहीं हैं । देखते हैं । कांग्रेस के नेता इस विषय क्या कहते हैं ?
मनीष तिवारी - देखिये । मोदी जी को एप्पल यानी लाल रंग का ही फल पसंद है । यानी खून का रंग पसंद है । यानी मोदी जी को अमन शांति नहीं चाहिए ।
अहमद पटेल - मोदी सिर्फ हिन्दुत्व की बात करते हैं । हरे रंग के फल उनको पसंद नहीं । इससे साफ़ जाहिर होता है कि मुसलमानों के प्रति उनके मन में कोई अच्छी भावना नहीं है ।
नीतीश कुमार - मोदी जी की ऐसी भाषा की वजह से ही हम N D A से अलग होने का हमारा फैसला सही था ।
दिग्गी - भौ भौ... 
मोदी जी रिपोर्टर से - मजा आवी छे । और सवाल पूछो । Amit Kulshrestha
**********
एक नफरत ही है जिसे दुनिया लम्हों में जान लेती है ।
वरना चाहत का पता लगने में तो जमाने बीत जाते हैं ।
**********

मैंने भगवान से कहा - मेरे सभी दोस्तों को खुश रखना ।
भगवान बोले - ठीक है । पर सिर्फ 4 दिन के लिये । वो 4 दिन तू बता । मैंने कहा - ठीक है ।
- summer day . winter day . rainy day . spring day .
भगवान confused हो गए । बोले - नहीं सिर्फ 3 दिन । 
मैंने कहा - ठीक है ।
- yesterday. today . tomorrow .
भगवान फिर Confused  बोले - सिर्फ 2 दिन ।
मैंने कहा - ठीक है । दिन और रात ।
भगवान फिर Confused बोले - सिर्फ 1 दिन । मैंने कहा - हर दिन ।
भगवान हंसने लगे । और बोले - अच्छा बाबा ! मेरा पीछा छोड़ो । सदा खुश रहो । Raj Gahlot
***********

5 साल के भाई से उसकी 3 साल की बहन पूछती है - प्यार क्या है ?
भाई का बड़ा ही प्यारा जवाब - तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट चुराकर खा जाती हो । लेकिन मैं फिर भी चॉकलेट रोज वही रखता हूँ । बस यही प्यार है । मूर्खिस्तान
***********
9 Interesting confusions
- Can you cry under water ?
- Do fish ever get thirsty ?
- why dnt birds fall off trees when they sleep ?
- why is it called building when its already built ?
- When they say dogs food is new and improved in taste, who tastes it ?
- If money dsnt grow on trees thn why banks have branches ?
- why does a round pizza come in a square box ?
- why dsnt glue stick 2 its bottle ?

- I Love U  this sentence is not a question then why does it needs an answer  ?
**********
Wife ( SMS ) - Hi Baby
Husband - Hii Honey ( sending failed )
Wife - R u there ???
Husband - Yes Yes.. I am here ( sending failed )
Wife - R U ignoring me or wat ?
Husband - Honey I m not... I am trying to reply u ( sending failed )
Wife - Its over....don't ever talk to me again.
Husband - मर जा कमीनी ( Message sent )

आदमी गलत नहीं होते । हालात गलत होते हैं । कापी पेस्ट
**********
1 बार किसी मुसलमान ने 1 हिन्दू को कहा - कई हिन्दू मुर्गा खाते हैं । तो गाय क्यों नहीं खाते । आखिर दोनों मांस ही तो है ?
मांस मांस एक सौं, जस बकरी तस गाय ।
हिन्दू ने कहा - तुम जो व्यवहार 1 वैश्या के साथ करते हो । वही अपनी माँ के साथ क्यों नहीं करते ?
नारी नारी एक सौं, जस रमनी तस माय ।
बेचारे ने हिन्दू के चरण पकड़ लिए । कहा - मुझे आज ज्ञान की प्राप्ति हो गई । Hindurashtra
**********
Divya Mangla DIVYA certifed yoga teacher by YOGA ALLIANCE INTERNATIONAL giving yoga

teacher training course in goa 1 November TILL 30 November and 15 DECEMBER TILL 14 January 2014 in GOA 200 hours @ 800 DOLLARS or 600 EUROES
**********
1 बार संयुक्त राष्ट्र सभा UN में भारतीय प्रतिनिधि भाषण दे रहे थे - बहुत पुराने समय की बात है । महर्षि कश्यप जिनके नाम पर कश्मीर का नाम है । स्नान करने 1 तालाब में उतरे । जब बाहर आये । तो उनके वस्त्र पाकिस्तानियों ने चुरा लिए थे । इस बात पर पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने झल्लाकर कहा - ये झूठ है । उस समय पाकिस्तानी थे ही नहीं कश्मीर में । भारतीय प्रतिनिधि - अब आप ही लोग बताईये कि कश्मीर पर किसने कब्ज़ा किया है ? पूरी महफ़िल ठहाकों से गूँज उठी । copy paste
**********
कृष्ण भगवान जेल में पैदा हुए । उसके बाद जाकर मक्खन चुराया । हमारे लालू जी ने पहले चोरी की । और फिर जेल गये । तो इतना हो हल्ला क्यों हो रहा है ? ये सब नीतीश कुमार की चाल है - राबड़ी देवी ।
**********

900 करोड़ के चारा घोटाले में लालू यादव को जेल भेजने पर शरद पवार का कहना है - घोर कलियुग आ गया है । आजकल चिल्लर चुराने पर भी जेल होने लगी है ।
**********
1 आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे 4 स्त्रियां मिलीं ।
उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या है ?
उसने कहा - बुद्धि । तुम कहाँ रहती हो ? मनुष्य के दिमाग में ।
दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या है ? - लज्जा ।
तुम कहाँ रहती हो ? - आंख में ।
तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम है ? - हिम्मत ।
कहाँ रहती हो ? - दिल में ।
चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या है ? - तन्दुरूस्ती ।
कहाँ रहती हो ? - पेट में ।
वह आदमी अब थोडा आगे बढा । तो फिर उसे 4 पुरूष मिले ।
उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या है ?
- क्रोध । कहाँ रहते हो ? - दिमाग में ।
- दिमाग में तो बुद्धि रहती है । तुम कैसे रहते हो ?
- जब मैं वहां रहता हूँ । तो बुद्धि वहाँ से विदा हो जाती है ।
दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या है ? उसने कहा - लोभ ।
- कहाँ रहते हो ? - आंख में ।
- आंख में तो लज्जा रहती है । तुम कैसे रहते हो ।
- जब मैं आता हूँ । तो लज्जा वहाँ से प्रस्थान कर जाती है ।
तीसरे से पूछा - तुम्हारा नाम क्या है ? जबाब मिला - भय ।
- कहां रहते हो ? उत्तर मिला - दिल में ।
- दिल में तो हिम्मत रहती है । तुम कैसे रहते हो ?

- जब मैं आता हूँ । तो हिम्मत वहाँ से 9-2-11 हो जाती है ।
चौथे से पूछा - तुम्हारा नाम क्या है ? उसने कहा - रोग ।
कहाँ रहते हो ? उत्तर मिला - पेट में ।
पेट में तो तन्दुरूस्ती रहती है । फ़िर तुम कैसे रहते हो ?
- जब मैं आता हूँ । तो तन्दुरूस्ती वहाँ से रवाना हो जाती है ।
जीवन की हर विपरीत परिस्थिति में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातों को याद रखें । तो कई चीजें टाली जा सकती हैं । साभार Mantu Chauhan
***************
चेतावनी.. करेंगे - यह निश्चित नहीं है । पर मरेंगे - यह निश्चित है l आप भगवान को नहीं देखते । पर भगवान आपको निरन्तर देख रहे हैं l आने वाला जाने वाला होता है । यह नियम है l काल रूप अग्नि में सब कुछ निरन्तर जल रहा है । फिर किसका भरोसा करें ? किसकी इच्छा करें ? विचार करो कि - अपना कौन है ? अगर अभी मौत आ जाय । तो कोई हमारी सहायता कर सकता है क्या ? जन्म दिन आने पर बड़ा आनंद मनाते है कि हम इतने वर्ष के हो गये । वास्तव में इतने वर्ष के हो नहीं गये । प्रत्युत इतने वर्ष मर गये । अर्थात हमारी उम्र में से इतने वर्ष कम हो गये । और मौत नजदीक आ गयी । बालक जन्मता है । तो वह बड़ा होगा कि नहीं ? पढ़ेगा कि नहीं ? उसका विवाह होगा कि नहीं ? उसके बाल बच्चे होंगे कि नहीं ? उसके पास धन होगा कि नहीं आदि ? सब बातों में संदेह है । पर वह मरेगा कि नहीं ? इसमें कोई संदेह नहीं है l - श्री रामसुखदास जी ।
***************
इस link पर जरूर click करें । और देश की डूबती अर्थ व्यवस्था का कारण और निवारण जानें ।
http://www.youtube.com/watch?v=elicZLUmp9s
***************
उङीसा के कंधमाल में 2008 में हिन्दू धर्म गुरु स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती की हत्या करने के जुर्म में कोर्ट ने 7 ईसाई आतंकियों को दोषी पाया है । और उनको 3 अक्तूबर को सजा सुनाई जाएगी । स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती ईसाई मिशनरियों द्वारा जबरन व छल कपट से धर्मांतरण कराए जाने के खिलाफ अभियान चलाए हुए थे । वे उङीसा के आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासियों दलितों एवं पिछङों के उत्थान के लिए कार्य करते थे । उन्होंने इस कार्य के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया था । उनका कहना था कि इसी के चलते उन पर 2008 से पहले 8 बार जान लेवा हमले किए गए । इस बात को Additional Advocate General of Rajasthan G.S. Gill की अध्यक्षता में नियुक्त किए गए जाँच आयोग द्वारा सही पाया गया । 9 वीं बार में AK 47 जैसे अत्याधुनिक 

हथियारों से लैस 50 से ज्यादा ईसाई आतंकियों ने उनकी व उनके 4 शिष्यों की अंधाधुँध गोलियाँ चलाकर हत्या कर दी थी । इस हमले के बारे में कहा गया कि ये 1 नक्सली हमला था । लेकिन नक्सली मामलों के विशेषज्ञों की टीम ने इस हमले का नक्सलियों से कोई भी सम्बन्ध नकारते हुए साफ कर दिया था कि ये नक्सली हमला नहीं है । स्वामी लक्ष्मणानंद जी ने अपने ऊपर हुए इन हमलों के लिए कांग्रेस सांसद और World Vision नामक ईसाई मिशनरी संस्था के मुखिया Radhakant Nayak पर आरोप लगाया था । उनके इस आरोप को असम कैडर के व उङीसा मूल के रिटायर्ड IPS officer Ashok Sahu ने अपनी जाँच मेँ सही पाया था । उनका कहना था कि 24 दिसंबर पर स्वामी जी पर हुए हमले के पीछे एक NGO World Vision जो कि कांग्रेस के Rajya Sabha सांसद Radhakanta Nayak द्वारा चलाई जा रही है, का हाथ है । अब यहाँ गौर करने वाली बात ये भी है कि राधाकांत नायक नाम का ये कांग्रेसी जनता द्वारा चुना हुआ लोकसभा सांसद नहीं । बल्कि 1 राज्यसभा सांसद है । और कांग्रेस के 1 अन्य राज्यसभा सांसद चौ. बीरेंदर सिंह ( हरियाणा ) ये पहले ही कबूल कर चुके हैं कि कांग्रेस में राज्यसभा सदस्यता 80 से 100 करोङ रु की रिश्वत या सिफारिश से मिलती है । अब इस सबसे आप सहज ही निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि भारत में ईसाई मिशनरियों द्वारा बङे पैमाने पर किए जा रहे धर्माँन्तरण के पीछे कांग्रेस के ये लोग किस Tadka के आदेशों और दिशा निर्देशों पर कार्य कर रहे हैं ।
***************
लगता है । भारत में सभी उत्पादों के विज्ञापनों का 1 ही उद्देश्य है - लड़की पटवाना । क्रीम लगाओ लड़की पटाओ । पाउडर लगाओ लड़की पटाओ । डीयोडरंट लगाओ लड़की पटाओ । फैयर एंड हैंडसम लगाओ लड़की पटाओ । कोक पेप्सी पियो लड़की पटाओ । दिमाग की बत्ती जलाओ लड़की पटाओ । मंजन करो और ताज़ा साँसों से लड़की पटाओ । एंटी डेनड्रफ शैम्पू लगाओ लड़की पटाओ । कोई भी चिप्स खाओ लड़की पटाओ । फोन में फ्री स्कीम का रीचार्ज कराओ और लड़की पटाओ । हद तो तब हो गयी । जब पुरुषों के अंतर्वस्त्रों से भी लड़की पट रही है । इनके विज्ञापनों में खास बात ये है कि आपको कुछ करना नहीं है । सिर्फ इन चीजों को इस्तेमाल करो । लड़की खुद आपके पास चलकर आएगी । आखिर क्या हो गया है - हमारे मीडिया और समाज में ? क्या ज़िंदगी का 1 ही मकसद है - लड़की पटाओ ? Sourav Pathak
***************
औरतों की योनि को संकुचित Vaginal Shrink करवाने के लिए धनवान मुसलमान हिम्नोप्लास्टी hymenoplasty  नामक आपरेशन करवा लेते थे । चूंकि सीरिया में सेक्स जिहाद में 1-1 औरत दिन में 100-100 जिहादियों के साथ सम्भोग करा रही है । जिससे उनकी योनि ढीली हो जाती है । और युद्ध के समय आपरेशन करवाना संभव नहीं था । इसलिए पाकिस्तान की 1 दवा कंपनी Pakistan's pharmacies ने 1 क्रीम तैयार की है । जो कराची से सीरिया भेजी जा रही है । पाकिस्तान के अखबार " एक्सप्रेस ट्रिब्यून Express Tribune "  में दिनांक 20 अगस्त 2013 की खबर के अनुसार कराची में इन दिनों " योनि संकुचन Vaginal Shrink Cream  " के लिए 1 क्रीम बिक रही है । जिसे लोग वर्जिन क्रीम Virgin Cream भी कह रहे हैं । इसमें उत्पादक ने दावा किया है कि कितनी भी ढीली योनि हो । इस क्रीम के प्रयोग से 18 साल की कुंवारी लड़की की योनि जैसी सिकुड़ी और संकरी बन जाएगी । इसी अखबार की सह संपादक " हलीमा मंसूर " ने खुद इस क्रीम को देखा । जिसके डिब्बे पर 1 हंसती हुई लड़की की तस्वीर है । यह क्रीम 2 नामों से बिक रही है ।
1 B-Virgin  ( the package displaying a youthful girl smiling at white flowers )
2  और दूसरी का नाम 18 Again ( Vaginal Shrink Cream ) है । जो शीशी में मिल रही है । इस पर लिखा है - promise to restore a woman's virginity.  यह क्रीम बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से सीरिया भेजी जा रही है । ताकि संकुचित योनि पाकर जिहादी दिल से जिहाद करते रहें ।
Re-virginising in a tube - Purity for sale at Pakistani pharmacies
http://blogs.tribune.com.pk/story/18175/re-virginising-in-a-tube-purity-for-sale-at-pakistani-pharmacies/

कोई टिप्पणी नहीं: