10 अक्तूबर 2013

सूरज पश्चिम से निकलेगा

Comet Ison is currently a bright luminous green with a faint sunward spike due to the electrical current passing through the comet after its interaction with planet Mars. Imagine what what color Comet Ison will have when it interacts with our Sun. I believe after its interaction with our Sun, Comet Ison is going to turn a luminous Blue color. So I'm feeling that Comet Ison may very well be the Blue Star Kachina that the Hopi's talked about. Kachina or Spirit, that will signify the coming of the end of the old world. I believe Comet Ison acts as an ascension trigger, sent from the Sirius star system. BLUE is the frequency upon which we will move out of this 3D experience. When the Sirius Blue Star makes its appearance in the heavens, the Fifth Dimension will emerge. Romeo Baron
****************
सूरज पश्चिम से निकलेगा
NASA confirms Day of Judgement. Nasa confirms possibility of sun
www.youtube.com/watch? v=Zqee3EZ4Ifs 
Nasa confirms possibility of sun rising from the West.. The Sun Will Rise From the West
http://www.keydmedia.net/en/ news/article/ the_sun_will_rise_from_the_west/
NASA confirms possibility of sun rising from the West ? http://sg.answers.yahoo.com/ question/index? qid=20100419145519AAGGOvG 
NASA confirms possibility of sun rising from the West
http://www.siasat.com/english/ news/nasa-confirms-possibility- sun-rising-west Beware of Hadith rumor on so- called
NASA confirmation on sun rising from West  http://muslimvilla.smfforfree.com/ index.php?topic=3686.0 
Day of Judgement: Nasa confirms possibility of sun rising from the West ? Source:
http://www.defence.pk/ forums/members-club/53718- day-judgement-nasa-confirms- possibility-sun-rising- west.html#ixzz2Is09Kxhp 
NASA confirms possibility of sun rising from the West
http:// www.godlikeproductions.com/ forum1/message1912203/pg1
****************
26 साल पहले भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी को राइफल की बट से मारने वाला शख्स अब बन गया है - ज्योतिषी । पढ़ें पूरी खबर । घटना का वीडियो भी देखें ।
http://aajtak.intoday.in/story/lankan-sailor-who-hit-rajiv-is-now-astrologer-music-seller-1-744135.html
****************

ट्रायल रूम में लगे गोपनीय कैमरों का पता कैसे लगायें ? सबसे पहले जब आप ट्रायल रूम के सामने पहुँचें । तो अपने मोबाइल फ़ोन से 1 काल कर इस बात का इत्मीनान कर लीजिये कि आपके फ़ोन से काल हो रही है । इसके बाद आप ट्रायल रूम में जाईये । अंदर जाते ही अपनी ड्रेस के ट्रायल से पहले फिर से 1 काल करिए । यदि काल नहीं जा रही है । इसका मतलब ट्रायल रूम में गोपनीय कैमरा है । ऐसा फाइबर आप्टिकल केबल के द्वारा मोबाइल के सिंग्नल ट्रान्सफर को बाधित करने के वजह से होता है । सूत्रों के अनुसार बिग बाज़ार, शोपर्स स्टाप में पिनहोल कैमरे पाए गए हैं । कुछ दिनों पहले प्रसारित 1 सन्देश के अनुसार - बिग बाज़ार और शोपर्स स्टॉप में के ट्रायल रूम में पिन होल कैमरे लगे जिनके द्वारा यंग गर्ल्स के MMS बनाये जा रहे हैं ।
****************
बक्सर भारत के बिहार प्रान्त का शहर है । भारत के पूर्वी प्रदेश बिहार के पश्चिम भाग में गंगा नदी के तट पर

स्थित यह ऐतिहासिक शहर है । मुख्य रूप से खेती बाङी पर आधारित यहाँ की अर्थ व्यवस्था में गुणात्मक सुधार का अभाव दिखता है । यह शहर मुख्यत: धार्मिक स्थल के नाम से जाना जाता है । प्राचीनकाल में इसका नाम व्याघ्रसर था । क्योंकि उस समय यहाँ पर बाघों का निवास हुआ करता था । तथा 1 बहुत बडा सरोवर भी था । जिसके परिणाम स्वरुप इस जगह का नाम व्याघ्रसर पड़ा । बक्सर में गुरु विश्वामित्र का आश्रम था । यहीं पर राम और लक्ष्मण का प्रारम्भिक शिक्षण प्रशिक्षण हुआ । प्रसिद्ध ताड़का राक्षसी का वध राम द्वारा यहीं पर किया गया था । 1764 ई. का " बक्सर युद्ध " भी इतिहास प्रसिद्ध है । इसी नाम का 1 ज़िला शाहबाद ( बिहार में ) का अनुमंडल है । बक्सर के युद्ध ( 1764 ) के परिणाम स्वरूप निचले बंगाल का अंतिम रूप से ब्रिटिश अधिग्रहण हो गया । मान्यता है कि 1 महान पवित्र स्थल के रूप में पहले इसका मूल नाम वेदगर्भ था । कहा जाता है कि वैदिक मंत्रों के बहुत से

रचयिता इस नगर में रहते थे । इसका संबंध भगवान राम के प्रारंभिक जीवन से भी जोड़ा जाता है । उत्खनन मौर्यकाल की अनेक सुंदर लघु मूर्तियां बक्सर उत्खनन में प्राप्त हुई थीं । जो अब पटना संग्रहालय में सुरक्षित हैं । 2011 की जनगणना के अनुसार बक्सर ज़िले की कुल जनसंख्या 1 707 643 है । बक्सर की लड़ाई मीर कासिम ने अवध के नवाब से सहायता की याचना की । नवाब शुजाउदौला इस समय सबसे शक्तिशाली था । मराठे पानीपत की तीसरी लड़ाई से उबर नही पाए थे । मुग़ल सम्राट तक उसके यहाँ शरणार्थी था । उसे अहमद शाह अब्दाली की मित्रता प्राप्त थी । जनवरी 1764 में मीर कासिम उससे मिला । उसने धन तथा बिहार के प्रदेश के बदले उसकी सहायता खरीद ली । शाह आलम भी उनके साथ हो लिया । किंतु तीनो एक दूसरे पर शक करते थे । Brijesh Kunwar
****************
सीना चीर दिया वेदों का । घायल किया पुराणों को । बेच दिया वोटों की खातिर । संस्कृति के प्रतिमानों को । हरे रंग को खुश करने में । भगवा को नीलाम किया । अरे सियासी कलमुंहों यह बहुत घिनौना काम किया । तुमने काशी पुरी द्वारिका के ध्वज को दुत्कारा है । दस जनपथ पर कालिख है ऐसा अपराध तुम्हारा है । जिस रंग से पहचान हमारी धर्म सनातन जिंदा है । उस पर तुमने दाग लगाया हर हिन्दू शर्मिंदा है । भगवा को आतंक बताने वालों मुझको लगता है । नस्ल तुम्हारी नकली है और खून तुम्हारा गन्दा है । Yuva Bharat
****************
1 मुल्ला बकरीद के दिन बकरा काट रहा था । बकरा हंसने लगा ।

मुल्ला बोला - मैँ तुझे काट रहा हूँ । और तू हंस रहा है ।
बकरा बोला - ये सोचकर हंस रहा हूँ कि मैँ तो जिन्दगी भर घास खाता रहा । फिर भी मुझे इतनी दर्दनाक मौत मिल रही है । तूने तो जिंदगी भर दूसरोँ को मारकर खाया है । तेरी मौत कितनी दर्दनाक होगी ?
****************
अंग्रेजी में उल्लुओं Owls के समूह को Parliament  कहा जाता है ।
जबकि Baboons ( विशिष्ट किस्म के बन्दरों ) के समूह को डिक्शनरी में Congress नाम दिया गया है । क्या यह मात्र संयोग है ? या अंग्रेजी वालों को " भारत के हालात का पूर्वाभास " हो गया था ? 
आप क्या सहमत हैं कि देश की संसद.....? Ritu Sri
****************
इस साल 1 ऐसा वक्त आने वाला है । जो जिन्दगी में फ़िर कभी नहीं आयेगा । Time 08:09:10   date 11-12-13
I hope , I am the first one to tell you this !
****************
अथर्ववेद डाउनलोड पीडीएफ़
https://word.office.live.com/wv/WordView.aspx?FBsrc=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fdownload%2Ffile_preview.php%3Fid%3D567751366613877%26time%3D1381458237%26metadata&access_token=100001632644617%3AAVLWUjAap6ZbcnWixiYsPag9BDdFqoWnemgqNphD257SDg&title=Atharva+veda.doc
Baby Giraffe
****************
आजकल प्रायः सभी उमृ के लोगों में जोङ दर्द JOINT PAIN की शिकायत देखी जाती है । इसका 1 बहुत सरल सफ़ल आजमाया और आसान उपाय ये है कि आप सिर्फ़ दोनों पैरों के अंगूठे में तांवे का छल्ला पहनें । ये छल्ला इतना कसा हो कि आपके अंगूठों पर हल्का दबाव रखे । और पूरी परिध में स्पर्श करे । छल्ला न मिलने पर साधारण बिजली के तांवे वाले तार से मोटा तार या 2-3 तारों को कसकर उमेठकर बनाया जा सकता है । बस इतने से ही शुरूआती जोङ दर्द सही हो जाता है । दर्द यदि पुराना हो । तो पूर्ण लाभ देर में महसूस होता है । यह छल्ला हमेशा पहने रहने में भी कोई नुकसान नहीं । इसी अनुसार हाथ की अंगुलियों में पहनने से भी कोहनी कंधे आदि दर्द में आराम मिलता है । वैसे ये काम पैर वाले से ही हो जाता है । - राजीव कुलश्रेष्ठ ।
****************
BOSS - अगर मेरे हवाई जहाज़ में 50 ईंटें हों । और मैं 1 नीचे फ़ेंक दूँ । तो कितने बचेंगे ? Employee - 49
BOSS - 3 वाक्य में बताओ कि हाथी को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?
Employee - 1 फ्रीज़ खोलिए । 2 हाथी को उसमें रखिये और । 3 फ्रीज़ बंद कर दीजिये ।
BOSS - अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ? Employee  -
1 फ्रीज़ खोलिए । 2 हाथी को बाहर निकालिए । 3 हिरन को अंदर रखिये । 4 फ्रीज़ बंद कर दीजिये ।
BOSS - आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है । वहाँ 1 को छोड़कर सब जानवर मौजूद हैं । बताओ कौन गैर मौजूद है ?
Employee - हिरन । क्योंकि वो फ्रीज़ में बंद है ।
BOSS  - बताओ । 1 बूढ़ी औरत मगरमच्छों से भरे तालाब को कैसे पार कर सकती है ? Employee - बड़ी आसानी से । क्योंकि सारे मगरमच्छ शेर के जन्मदिन की पार्टी में गए हैं ।
BOSS  - अच्छा आखिरी सवाल । वो बूढी औरत मर कैसे गयी ?
Employee - hm....लगता है सर कि वो तालाब में फिसल गयी । अथवा गिर गयी होगी..Errrrrrrrrrrr..
BOSS - अबे गधे ! उसके सिर पर ईंट लगी थी । जो मैंने Aeroplane से फेंकी थी । यही problem है कि तुम अपने काम में जरा भी ध्यान नहीं लगाते हो । और तुम्हारा दिमाग कहीं और रहता है ।
MORAL - जब BOSS ने सोच ही लिया । तो आपकी बजाकर ही छोङेगा । चाहे आप कितने ही चतुर क्यों न हों ।
****************
लङकियों के TOP झूठ - I Miss U. मैं झूठ नहीं बोलती । मैं पहली बार किसी लङके से बात कर रही हूँ । Cousin से बात कर रही थी । मुझे तुम कहना अच्छा नहीं लगता । मैं प्यार पर Believe नहीं करती । मैं दूसरी लङकियों जैसी नहीं । मुझे कुछ नहीं पता । सब लङके 1 जैसे होते हैं । तुम मेरी जिन्दगी के पहले और आखिरी लङके हो । 
****************
मास्टर जी - बच्चो ! अपने देश में गरीबी के कारणों व उसे दूर करने के उपायों पर 150 शब्दों का निबंध लिखो ।
छात्र - मास्टर जी ! मैं केवल 2 लाइन में अपने देश में गरीबी का कारण और उसे दूर करने के उपाय बता सकता हूँ । 150 शब्दों की क्या जरूरत है । मास्टर जी - बेटा वो कैसे ? हाँ बोलो ।
छात्र - अपने देश में गरीबी का कारण बीमारी है । और उस बीमारी का नाम कांग्रेस है । इस बार कांग्रेस खत्म कर दो । तो गरीबी हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी । ashu♥
अगले 4 महीनों में क्या होने वाला है ?
https://www.facebook.com/groups/supremebliss/168520930010111/?notif_t=group_comment

कोई टिप्पणी नहीं: