1 बार भगवान नारायण लक्ष्मी से बोले - लोगों में कितनी भक्ति बढ़ गयी है । सब “ नारायण नारायण ” करते हैं । लक्ष्मी बोली - आपको पाने के लिए नहीं । मुझको पाने के लिए भक्ति बढ़ गयी है । भगवान बोले - लोग “ लक्ष्मी लक्ष्मी ” ऐसा जप थोड़े ही न करते हैं । लक्ष्मी बोली - विश्वास न हो । तो परीक्षा हो जाए । भगवान नारायण 1 गाँव में ब्राह्मण का रूप लेकर गए । 1 घर का दरवाजा खटखटाया । घर के यजमान ने दरवाजा खोलकर पूछा - कहाँ के हैं ? भगवान बोले - हम तुम्हारे नगर में भगवान का कथा कीर्तन करना चाहते हैं । यजमान बोला - ठीक है । महाराज ! जब तक कथा होगी । आप मेरे घर में रहना । गाँव के कुछ लोगों ने इकठ्ठा होकर सब तैयारी कर दी । पहले दिन कुछ लोग आये । अब भगवान स्वयं कथा करते । तो गर्दी बढ़ी । दूसरे तीसरे दिन और भी भीड़ हो गयी । भगवान खुश हो गए कि कितनी भक्ति है लोगो में । लक्ष्मी ने सोचा । अब जाने जैसा है । लक्ष्मी ने बुढ्ढी माता का रूप लिया । और उस नगर में पहुंची । 1 महिला ताला बंद करके कथा में जा रही थी कि लक्ष्मी पहुंची । बोली - बेटी ! ज़रा पानी पिला दे । वो महिला बोली - माताजी ! साढ़े 3 बजे है । मेरे को प्रवचन में जाना है । लक्ष्मी बोली - पिला दे बेटी ! थोडा पानी । बहुत प्यास लगी है । वो महिला लोटा भरकर पानी लायी । लक्ष्मी ने पिया । और लोटा लौटाया । तो सोने का हो गया । महिला अचंभित हो गयी कि लोटा दिया था । तो स्टील का । और वापस लिया । तो सोने का ।
कैसे चमत्कारिक माता जी है ? अब तो वो महिला हाथा जोड़ी करने लगे कि - माताजी आपको भूख भी लगी होगी । खाना भी खा लीजिये । ये सोचकर खाना खाएगी । तो थाली कटोरी भी सोने की हो जाए । लक्ष्मी बोली - तुम जाओ बेटी ! तेरा टाइम हो गया । वो महिला प्रवचन में आई तो सही । लेकिन आसपास की महिलाओं को सारी बात बतायी । महिलायें वो बात सुनकर चालू सतसंग में से उठकर गयीं । दुसरे दिन कथा में लोगो की संख्या कम हो गयी । तो भगवान ने पूछा - लोगों की संख्या कैसे कम हो गयी ? किसी ने कहा - 1 चमत्कारिक माताजी आई है नगर में । जिसके घर दूध पीती है । तो गिलास सोने का हो जाता है । थाली में रोटी सब्जी खाती हैं । तो थाली सोने की हो जाती है । उसके कारण लोग प्रवचन में नहीं आते । भगवान नारायण समझ गए कि लक्ष्मी का आगमन हो चुका है । इतनी बात सुनते ही देखा कि जो यजमान सेठ जी थे । वो भी उठ खड़े हो गए । खिसक गए । पहुंचे
माता लक्ष्मी जी के पास । और बोले - माता मैं तो भगवान की कथा का आयोजन करता हूँ । और लक्ष्मी माता आपने मेरे घर को छोड़ दिया । लक्ष्मी बोली - तुम्हारे घर तो मैं सबसे पहले आने वाली थी । लेकिन तुम्हारे घर में जिस कथावाचक को ठहराया है ना । वो चला जाए । तो मैं अभी आऊं । सेठ बोला - बस इतनी सी बात । अभी उनको धरमशाला में कमरा दिलवा देता हूँ । जैसे ही महाराज कथा करके घर आये । तो सेठ बोला - महाराज ! बिस्तरा बांधो । आपकी व्यवस्था धरमशाला में कर दी है । महाराज बोले - अभी 2-3 दिन बचे हैं । कथा के । यही रहने दो । सेठ बोला - नहीं नहीं । जल्दी जाओ । मैं कुछ नहीं सुनने वाला । इतने में लक्ष्मी आईं । कहा - सेठ जी ! आप थोड़ा बाहर जाओ । मैं इनसे निबट लूँ । लक्ष्मी बोली - प्रभु ! अब तो मान गए ?
ƸӜƷƸӜƷƸӜƷ
I am enough . Just me alone . With no one’s approval . Only my own . I am complete With no need for more . Containing within me . An infinite store .I am abundance . I am magic and light . I am creation . I am joy and delight .I am source of it all . I am boundless, and yet Being still human . Sometimes I forget ~ Dan Coppersmith
ƸӜƷƸӜƷƸӜƷ
लकड़ी का कटोरा - 1 वृद्ध व्यक्ति अपने बहु बेटे के यहाँ शहर रहने गया । उमृ के इस पड़ाव पर वह अत्यंत
कमजोर हो चुका था । उसके हाथ कांपते थे । और दिखाई भी कम देता था । वो 1 छोटे से घर में रहते थे । पूरा परिवार और उसका 4 वर्षीया पोता 1 साथ डिनर टेबल पर खाना खाते थे । लेकिन वृद्ध होने के कारण उस व्यक्ति को खाने में बड़ी दिक्कत होती थी । कभी मटर के दाने उसकी चम्मच से निकल कर फर्श पर बिखर जाते । तो कभी हाथ से दूध छलक कर मेजपोश पर गिर जाता । बहु बेटे 1-2 दिन ये सब सहन करते रहे । पर अब उन्हें अपने पिता के इस काम से चिढ होने लगी - हमें इनका कुछ करना पड़ेगा । लड़के ने कहा । बहु ने भी हाँ में हाँ मिलाई । और बोली - आखिर कब तक हम इनकी वजह से अपने खाने का मजा किरकिरा रहेंगे । और हम इस तरह चीजों का नुकसान होते हुए भी नहीं देख सकते । अगले दिन जब खाने का वक़्त हुआ । तो बेटे ने 1 पुरानी मेज को कमरे के कोने में
लगा दिया । अब बूढ़े पिता को वहीं अकेले बैठ कर अपना भोजन करना था । यहाँ तक कि उनके खाने के बर्तनों की जगह 1 लकड़ी का कटोरा दे दिया गया । ताकि अब और बर्तन ना टूट फूट सकें । बाकी लोग पहले की तरह ही आराम से बैठकर खाते । और जब कभी कभार उस बुजुर्ग की तरफ देखते । तो उनकी आँखों में आंसू दिखाई देते । यह देखकर भी बहु बेटे का मन नहीं पिघलता । वो उनकी छोटी से छोटी गलती पर ढेरों बातें सुना देते । वहाँ बैठा बालक भी यह सब बड़े ध्यान से देखता रहता । और अपने में मस्त रहता । 1 रात खाने से पहले उस छोटे बालक को उसके माता पिता ने ज़मीन पर बैठकर कुछ करते हुए देखा - तुम क्या बना रहे हो ? पिता ने पूछा । बच्चे ने मासूमियत के साथ उत्तर दिया - अरे ! मैं तो आप लोगों के लिए 1 लकड़ी का कटोरा बना रहा हूँ । ताकि जब मैं बड़ा हो जाऊँ । तो आप लोग इसमें खाना खा सकें । और वह पुनः अपने काम में लग गया । पर इस बात का उसके माता पिता पर बहुत गहरा असर हुआ । उनके मुंह से 1 भी शब्द नहीं निकला । और आँखों से आंसू बहने लगे । वो दोनों बिना बोले ही समझ चुके थे कि - अब उन्हें क्या करना है । उस रात वो अपने बूढ़े पिता को वापस डिनर टेबल पर ले आये । और फिर कभी उनके साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया ।
ƸӜƷƸӜƷƸӜƷ
Great health drinks 1 Strawberries - Researchers have found the strawberries can help protect the stomach from the effects of alcohol. This is highly important as it gives us hope of improved treatments of stomach ulcers. Researchers were studying the mucous membrane, which contains special cells that
produce acid and enzymes- helping the body to break down. It also excretes mucus; this protects the lining of the membrane from the acid. Inflammation of the stomach membrane is related to alcohol consumption but can also be caused by viral infections or anti-inflammatory medication ( like aspirin.)
Maurizio Battino, coordinator of the research group explained: ‘In these cases, the consumption of strawberries during or after pathology could lessen stomach mucous membrane damage. This study was not conceived as a way of mitigating the effects of getting drunk but rather as a way of discovering molecules in the stomach membrane that protect against the damaging effects of differing agents.’
If you’re looking to add a bit of punch to your diet or just want to add a little extra vitamins and minerals then why not have a look at adding some of these health drinks below:
2 Beetroot juice - Not a taste for everyone but it is exceptionally good for you, recent studies have
suggested beetroot can help lower the risk of heart disease by lowering blood pressure, beetroot juice is also very good for a hangover and if you can’t stomach it on its own try mixing it with other fruit juices.
3 Berry drinks - Smoothies are an ideal way to get topped up with berries such as strawberry’s, which contain vitamin C and both blueberries and raspberries both of which contain lutein for healthy vision. It’s thought that darker berries are good for your skin because they contain antioxidants and anthocyanidins which strengthen the bond between the collagen fibres which strengthen our skin.
4 Coconut water - This is the drink many slim celebrities swear by but it has had a bit of bad press about its qualities recently however there are some facts which can’t be disputed. Coconut water contains more potassium, less sodium, and less sugar than most energy drinks plus and contains fibre which is good for energy boosts.
5 Pomegranate juice - There are quite a few health benefits in pomegranates; these include reducing stress levels; people who drank pomegranate juice regularly had significantly lower levels of the stress hormone in their saliva and they are also good for your heart.
6 Aloe Vera juice - It may not be the best tasting but it is one of the most effective juice drinks out there, aloe vera is rich in a range of nutrients, including vitamins, minerals, amino acids and other trace elements. It is also good at reducing inflammation as well as good for your skin, dental health and immune system
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=422488201134693&set=a.348508728532641.95831.126587470724769&type=1&theater
ƸӜƷƸӜƷƸӜƷ
This sky where we live is no place to lose your wings. So love, love, love. Good Morning my sweet sweet friends .Have a great day ahead .Loads of love and blessings ♥ latika
ƸӜƷƸӜƷƸӜƷ
क्या है ये - ILLUMINATI
illuminati-news.com
december2012thefacts.com
ILLUMINATI IN INDIA.mp4 - YouTube ► 2:53► 2:53
http://www.youtube.com/watch?v=KFuqedN2Ckk
Illuminati - Wikipedia, the free encyclopedia
en.wikipedia.org/wiki/Illuminati
The Illuminati ( plural of Latin illuminatus " enlightened " ) is a name given to several groups, both real ( historical ) and fictitious. Historically the name refers to the ...
https://www.google.co.in/search?hl=en&tbo=d&sclient=psy-ab&q=aluminati&btnG=#hl=en&tbo=d&sclient=psy-ab&q=illuminati&oq=illuminati&gs_l=serp.12...0.0.1.5097.0.0.0.0.0.0.0.0..0.0.les%3B..0.0...1c.09KW1W6_vMM&pbx=1&bav=on.2,or.r_gc.r_pw.r_cp.r_qf.&fp=6c6ace88687a59e4&bpcl=38897761&biw=731&bih=373