15 सितंबर 2010

क्यों लोगो को अज्ञान और नर्क की आग में झोंक रहे हो ।




सौरभ आत्रेय पोस्ट शंकराचार्य को कामकला का ग्यान कैसे हुआ पर वाह भाई वाह क्यों लोगो को असत्य बताकर अपनी दूकान चला रहे हो महाराज । इस कहानी में बिलकुल भी सत्य नहीं है और ना ही ऐसा कहीं इतिहास में लिखा है । सबसे पहले तो कामकला नाम की कोई चीज़ धर्मशास्त्रों में नहीं है । यह कामकला निकृष्ट वाममार्गियों की देन है । धर्मशास्त्रों में और महापुरुषों ने स्त्री और पुरुष का सयोंग सन्तान उत्पत्ति के लिये बताया है । न कि मनोरंजन के लिये । इस तरह की कहानियाँ और कामकला सब पाखण्डियों की देन है । चलो मैं इस लेख से सम्बन्धित आपसे कुछ प्रश्न करता हूँ ।1 यह कहानी आपने कहाँ पढ़ी । और किस महापुरुष द्वारा लिखी गयी है ? इसकी क्या प्रमाणिकता है ?2 कर्म का भोक्ता कौन होता है । आत्मा या शरीर ? यदि आत्मा होती है । तो इस झूठी कहानी के अनुसार 3 क्या परस्त्री से सम्भोग करना व्यभिचार और पाप के अन्तर्गत नहीं आता ?कृपया लोगो में अन्धविश्वास और भ्रम न बढ़ाएं । यह मेरी आप से विनती है। और लोगो से यह विनती है । कि बिना सोचे समझे । बिना प्रमाण के । बिना तर्क वितर्क के किसी की बातों पर ऐसे ही विश्वास न करें ।
@ सबसे पहले तो कामकला नाम की कोई चीज़ धर्मशास्त्रों में नहीं है ?
@ धर्मशास्त्रों में और महापुरुषों ने स्त्री और पुरुष का सयोंग सन्तान उत्पत्ति के लिये बताया है । न कि मनोरंजन के लिये ?
@ शंकराचार्य ने सम्भोग करने के लिये राजा के शरीर में प्रवेश क्यों किया ?
सौरभ आत्रेय पोस्ट भगवान का मन्त्रालय । ministry of god पर क्यों पुराणों के गपोडे सुना के लोगो को अज्ञान और नर्क की आग में झोंक रहे हो । इन बकवासबाजियों के चक्कर में हिन्दूधर्म का सर्वनाश हो गया । अब तो आँखे खोल लो । क्या बताये इस अज्ञानता के अन्धकार और स्वार्थी लोगो के चंगुलता और मूर्खता से हमारा देश कब बाहर निकलेगा । पुराण हमारी मान्य पुस्तकें नहीं हैं । उनमें कितनी ही बेसिर पैर की कितनी ही अनेक अतार्किक बातें लिखी हैं । इस बात को समझो।

2 टिप्‍पणियां:

abracadabra ने कहा…

श्रीमान पहले आप ये सिद्ध करे की किन धर्मशास्त्रो और महापुरुषों ने स्त्री एवं पुरुष का संयोग संतानोत्पति के लिए बताया है | कृपया अपनी बात का भी उत्तर तयार रक्खे

abracadabra ने कहा…

और दूसरा अगर वो इन गपोड़ो को नहीं पढ़ते तो क्या गारंटी है की वो स्वर्ग ही जायेंगे ....... हम भी किया एक to the point बात लाइफ में पहली बाएर, हे हे हे